दिवाली पर अपनाएं ‘Kohl Rimmed Smoky Eyes’ लुक। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जिससे आपकी आंखें दिखें बोल्ड, शाइनी और पार्टी-रेडी। ग्लैमरस लुक पाएं इन आसान मेकअप टिप्स से।

Eyes Makeup Tips: दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि ग्लैमर और खूबसूरती दिखाने का भी मौका होता है। अगर आप इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक में एक बोल्ड और एलीगेंट टच जोड़ना चाहती हैं, तो Kohl Rimmed Smoky Eyes आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह लुक न केवल आंखों को डिफाइन करता है बल्कि आपको एक डार्क, मिस्टिरियस और ग्लैमरस अपील देता है। यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीके, जिससे आप घर पर ही पार्टी-रेडी आई लुक पा सकती हैं।

कोहल रिम्ड स्मोकी आइज के लिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

आंखों की तैयारी करें

आई मेकअप शुरू करने से पहले अपनी पलकों को प्राइमर से तैयार करें। इससे आईशैडो ज्यादा देर टिकेगा और क्रीज नहीं बनेगी। डार्क सर्कल्स को कंसीलर से छुपाएं ताकि बेस स्मूद दिखे।

बेस कलर लगाएं

अब गोल्डन या न्यूट्रल शेड वाला आईशैडो दो-तिहाई पलकों पर लगाएं। यह आपके लुक में वर्म और ग्लो दोनों जोड़ेगा। दिवाली के एथनिक आउटफिट्स के साथ गोल्ड शेड्स सबसे ज्यादा सूट करते हैं।

डेप्थ जोड़ें

पलकों के आउटर कॉर्नर पर डार्क ब्राउन या ब्लैक आईशैडो लगाएं और इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें। यह स्टेप आपकी आंखों को गहराई देता है और एक ड्रामैटिक लुक क्रिएट करता है।

और पढ़ें: Karwa Chauth 2025: सास-बहू में बना रहेगा प्यार, करवा चौथ पर गिफ्ट करें नए पायल डिजाइन

कोहल लगाएं

अब काजल पेंसिल से ऊपर और नीचे की लैश लाइन पर कोहल लगाएं। फिर ब्रश या कॉटन स्वैब से हल्का-सा स्मज करें ताकि एक सॉफ्ट स्मोकी इफेक्ट बने।

हाइलाइट करें

आंखों के इनर कॉर्नर और ब्राउन बोन पर हल्का शिमरी आईशैडो लगाएं। इससे आंखों में ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट आता है।

 

View post on Instagram
 

 

मस्कारा से फिनिश करें

अब अपनी लैशेज पर मस्कारा लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और डिफाइंड लगेंगी। चाहें तो फाल्स लैश भी यूज कर सकती हैं। इस तरह का कोहल रिम्ड स्मोकी आइज लुक किसी भी एथनिक साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरती से मैच करेगा। आप चाहें तो गोल्ड, ब्रॉन्ज या कॉपर हाइलाइट्स के साथ इसे और फेस्टिव बना सकती हैं। इस दिवाली, अपनी आंखों से रोशनी और स्टाइल का जलवा बिखेरे।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ में बीवी को दें 4 गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ के फैंसी डिजाइन, तारीफों के बांधेगी पुल!