Homemade dark mehndi hack: केमिकल वाली मेहँदी से स्किन को नुकसान पहुँच सकता है। चायपत्ती से घर पर नेचुरल मेहँदी बनाएँ और गहरा रंग पाएँ। यह तरीका हाथों और बालों, दोनों के लिए सुरक्षित है।
How to make henna with tea leaves: आजकल केमिकल वाली मेहंदी मार्केट में मिलती है, जिसमें रंग तो बहुत अच्छा आ जाता है लेकिन इससे स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। स्किन रैशेज यहां तक कि हथेलियां ड्राई होने लगती है, इसलिए लोग नेचुरल मेहंदी लगाना चाहते हैं, लेकिन नेचुरल मेहंदी का रंग इतना गहरा नहीं आता है। ऐसे में अगर आप नेचुरल मेहंदी में सुर्ख लाल रंग चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप चाय पत्ती का इस्तेमाल करके घर पर ही मेहंदी के रंग को गहरा कर सकती है और इस मेहंदी को अपने हाथ से लेकर अपने बालों पर लगा सकती हैं। तो चलिए नोट कर लीजिए चाय की पत्ती वाली मेहंदी बनाने का तरीका...
चाय की पत्ती वाली मेहंदी की सामग्री (Natural mehndi with tea and coffee)
3–4 बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर
1.5 कप पानी
2 चम्मच चाय की पत्ती
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1/2 नींबू का रस
1 चम्मच सरसों का तेल या यूकलिप्टस ऑयल
ऐसे बनाएं चाय की पत्ती वाली मेहंदी (Mehndi with tea decoction)
एक पैन में 1.5 कप पानी लें।
उसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डालें, 1 चम्मच कॉफी भी मिला सकते हैं।
इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए।
अब इस काढ़े को छानकर ठंडा होने दें।
एक बाउल में 3-4 बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर लें।
उसमें धीरे-धीरे चाय का ठंडा काढ़ा मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
फिर उसमें 1/2 नींबू का रस और 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाएं।
गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे ढककर 6-8 घंटे (या रातभर) के लिए छोड़ दें ताकि रंग अच्छे से निकल सके।
कैसे लगाएं चाय की पत्ती वाली मेहंदी (Henna color darkening home remedy)
चाय की पत्ती वाली मेहंदी तैयार करने के बाद आप एक प्लास्टिक की शीट लेकर इसका कोन बनाएं और उसमें मेहंदी भरे या फिर इसे ब्रश से अपने हाथों पर लगा सकते हैं। सूखने पर इसमें नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाएं। मेहंदी को कम से कम 4 से 6 घंटे या पूरी रात लगा रहने दें, इससे मेहंदी का रंग खूबसूरत आता है।
चाय की पत्ती की मेहंदी लगाने के फायदे (Homemade dark mehndi hack)
चाय की पत्ती वाली मेहंदी लगाने से मेहंदी का रंग गहरा और ब्राउनिश आता है। यह मेहंदी पूरी तरह से नेचुरल होती है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस मेहंदी को आप हाथों के साथ बालों में भी लगा सकते हैं। चाय की पत्ती और कॉफी बालों को डीप कंडीशनर करने का काम करती है।