सार

DIY beach footwear idea: पुरानी चप्पल को रबड़ बैंड और मोतियों से सजाकर बनाएं ट्रेंडी बीच फुटवियर। आसान DIY हैक से दें अपनी चप्पल को नया और स्टाइलिश लुक!

Rubber Band Hack For Slippers: क्या आप भी किसी बीच वेकेशन पर जा रही हैं और यहां पर ट्रेंडी फुटवियर पहनना चाहती हैं, लेकिन इन फुटवियर को खरीदने का बजट नहीं है या फिर आप इसमें पैसा बर्बाद नहीं करना चाहती? तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी हवाई चप्पल और ₹10 की रबड़ बैंड लेकर इससे ट्रेंडी बीच फुटवियर (affordable beach footwear hack) बना सकते हैं और इसे समंदर के किनारे वॉक करते हुए पहन सकते हैं या कंफर्टेबल और कूल लुक के लिए किसी शॉर्ट्स या ड्रेस पर पहन कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो आप भी ट्राई करें यह हैक और अपने बोरिंग चप्पल को इनोवेटिव लुक दें।

पुरानी स्लीपर को कैसे बनाएं फंकी (DIY beach footwear idea)

इंस्टाग्राम पर theshoniye20 नाम से बने पेज पर पुरानी स्लीपर को एकदम फंकी और ट्रेंडी लुक देने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि अगर आपके पास पुरानी हवाई चप्पल पड़ी हुई हैं, तो आप उससे ट्रेंडी स्ट्रैपी फुटवियर बना सकते हैं। इसके लिए चप्पल के स्ट्रैप पर रबड़ बैंड को लगाकर गांठ बांधते जाएं। इसी तरह से सारी रबर बैंड अटैच करें और फिर नीचे बची हुई रबर बैंड को भी एक दूसरे के साथ ऐड करते जाएं, इससे आपको चप्पल के बैंड पर एक ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएगा और आपकी रंग बिरंगी चप्पल तैयार हो जाएगी। इसे आप शॉर्ट्स, ड्रेस, गाउन या एथेनिक ड्रेस पर भी कैरी कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर पुरानी स्लीपर को फंकी बनाने का तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग 50000 लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

View post on Instagram
 

 

मोतियों या स्टोन से सजाएं चप्पल (Slippers makeover with beads and stones)

अगर आपके पास पुरानी चप्पल पड़ी हुई है, तो पहले इसे धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें, फिर इसके स्ट्रैप पर आप छोटे-छोटे मोती और कुंदन लगाकर डिजाइनर चप्पल बना सकते हैं। इसे हैवी लुक के लिए किसी साड़ी, सूट, जींस या ड्रेस के नीचे भी पहनें। आप चाहे तो पुरानी चप्पल के चौड़े स्ट्रैप पर हैंड पेंटिंग भी करके इसे ट्रेंडी और फंकी लुक दे सकते हैं। तो अगली बार पुरानी चप्पल को पहनने की जगह आप उस पर इस तरह का डिजाइन बनाएं।