बेकार धागे से बनाएँ खूबसूरत डेकोरेटिव लैंप! आसान DIY वीडियो देखें और घर को दें नया लुक। पुरानी टंकी से भी बनाएँ स्टोरेज बॉक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर हमारे घर में कुछ छोटी-छोटी चीज ऐसी पड़ी होती है, जिनका कोई यूज नहीं होता है। लेकिन जिन चीजों को आप वेस्ट समझते हैं, वह कई और तरह से काम में लाई जा सकती हैं। ऐसे अगर आपके पास पुराना धागा पड़ा है, तो उसकी मदद से कैसे आप डेकोरेटिव लैंप बना सकते हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं एक यूजफुल वीडियो, जिससे आप होम डेकोर आइटम बनाकर फ्री में ही घर या आंगन को सजा सकते हैं।
सुई धागे की मदद से बनाएं क्रिएटिव लैंप
इंस्टाग्राम पर clever_tutorials नाम से बने पेज पर DIY क्रिएटिव आर्ट शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप सुई धागे की मदद से एक डेकोरेटिव लैंप बना सकते हैं। सबसे पहले धागे को सुई में डालें। एक पुराने प्लास्टिक की बोतल से सुई को आर पार करें। अब एक गुब्बारा फुलाएं और धागे को इस पर पूरी तरह से लपेट दें। अब सुई की मदद से गुब्बारे को फोड़ दें। आपको एक धागे से बना हुआ राउंड सर्किल मिल जाएगा। कैंची की मदद से इसे ऊपर से राउंड शेप में कट करें। इसके अंदर आप रंग बिरंगी लाइट डालें और एक खूबसूरत सा लैंप बनाएं।
ये भी पढ़ें- घर दिखेगा एकदम Cool+ट्रेडिशनल, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्रीम होम
1 मी. रस्सी से बना लें होम डेकोर आइटम, फ्री में होगा हजारों का काम
पुरानी टंकी से बनाएं डेकोरेटिव आइटम
अगर आपके पास पुरानी गोल टंकी पड़ी हुई है, तो इस पर आप एक जाल लगाएं, फिर इसके ऊपर सीमेंट को चिपकाते जाएं। जब सीमेंट हल्की गीली हो, तो इस पर खूबसूरत सी नक्काशी करें। मैटेलिक या ब्राउन कलर करके इसे तैयार करें और अपने घर के लिए एक डेकोरेटिव सा स्टोरेज बॉक्स बनाएं। सोशल मीडिया पर यह DIY क्राफ्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। अगर आप भी अपने घर को क्रिएटिव+डेकोरेटिव लुक देना चाहते हैं, तो पुरानी चीजों को इस तरह से इस्तेमाल करें।
और पढ़ें- रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft