- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- गुजराती स्टाइल साड़ी में नहीं लगेगी हाइट कम, Tall+Slim दिखने के लिए फॉलो करें ये 6 Tips
गुजराती स्टाइल साड़ी में नहीं लगेगी हाइट कम, Tall+Slim दिखने के लिए फॉलो करें ये 6 Tips
Gujarati saree draping tips: गुजराती साड़ी में भी दिखना चाहती हैं लंबी और पतली? जानिए कुछ आसान टिप्स, जिनसे आपकी खूबसूरती में लगेंगे चार चाँद। फैब्रिक से लेकर ज्वेलरी तक, सब कुछ मायने रखता है!
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गुजराती स्टाइल साड़ी में लंबा और पतला कैसे दिखें
गुजराती स्टाइल साड़ी सीधे पल्लू की पहनी जाती है और उसमें प्लीट्स भी उल्टे साइड ली जाती है, जिससे हाइट कम लगती है और आपकी बॉडी बल्की भी नजर आती है। ऐसे में आप यह टिप्स फॉलो करके गुजराती साड़ी में दुबली और लंबी लग सकती हैं।
हल्की और फ्लोई फैब्रिक की साड़ी पहने
गुजराती स्टाइल साड़ी में हैवी साड़ी की जगह आप जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप या लिनन जैसे हल्के और फ्लोई फैब्रिक चुनें। यह बॉडी से चिपकती हैं और फिगर को लंबा और पतला दिखाती है।
गुजराती स्टाइल साड़ी ड्रेप करने का तरीका
गुजराती स्टाइल साड़ी ड्रेप करने के लिए साड़ी से एक राउंड लपेटकर आप पल्लू के लिए छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं और इसे घूमाकर राइट साइड के शोल्डर पर पिनअप करें। अब लोअर प्लीट्स बनाकर इसे उल्टे साइड टक करें और लास्ट की दो प्लीट्स को खोलकर कॉउल इफेक्ट दें।
बॉर्डर का रखें खास ख्याल
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी में हाइट छोटी लगती है और फिगर भी बल्की नजर आता है, इसलिए आप मोटे बॉर्डर ना लेकर पतली बॉर्डर और वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली साड़ी लें। इससे हाइट लंबी लगती है और फैट भी कम नजर आता है।
सही ब्लाउज चुनें
गुजराती स्टाइल साड़ी के साथ आप डीप वी नेक या ऑफ शोल्डर, कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। इससे शरीर का ऊपरी हिस्सा लंबा नजर आता है। बहुत भारी वर्क या पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनने से बचें।
पल्लू को लंबा रखें
गुजराती स्टाइल साड़ी में पल्लू आगे से लंबा रखें और इसका एक कोना कमर पर पिन की मदद से सिक्योर करें। अगर पल्लू लंबा और स्ट्रेट रहता है, तो इससे हाइट लंबी दिखती है।
एसेसरीज का रखें खास ख्याल
गुजराती स्टाइल साड़ी अपने आप में ही बहुत क्लासी और रॉयल लगती है, इसलिए इसके साथ आप मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें। बालों में जूड़ा बनाएं और टॉल लुक के लिए वेजेस सैंडल पहनें, जो हाइट को बड़ा दिखाती हैं।