सार

How to identify pure cotton: गर्मी के मौसम में कॉटन पहनना हर किसी को पसंद होता है। क्योंकि यह शरीर को कूल रखता है। लेकिन कई बार हम कॉटन के नाम पर सिंथेटिक कपड़ा घर ले आते हैं। आइए जानते हैं असली कॉटन की पहचान कैसे कर सकते हैं।

 

How to identify pure cotton: मम्मी की साड़ी हो या पापा के लिए कुर्ता सिलवाना, खुद के लिए सलवार सूट लेकर आना हो..गर्मी आते ही हम कॉटन फैब्रिक पर मूव कर जाते हैं। कॉटन पहली पसंद हमारी बन जाती है क्योंकि यह हल्का होता है, कंफर्टेबल बॉडी को रखता है और इसमें नमी सोखने की क्षमता होती है। लेकिन आज के समय में मार्केट में मिलावट वाले और सिंथेटिक कॉटन की भरमार है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि आप जो कपड़ा खरीद रहे हैं वो वाकई 100% शुद्ध कॉटन है या नहीं। आइए जानते हैं कैसे पहचान सकते हैं।

1. क्रंपल टेस्ट (Crumple Test)

असली कॉटन की पहचान करने के लिए कपड़े का एक छोटा हिस्सा मुट्ठी में लें और मरोड़ें और फिर छोड़ दें। अगर कपड़ा जल्दी से सिलवटों (wrinkles) से भर जाता है, तो वह असली कॉटन हो सकता है। सिंथेटिक कपड़े या मिक्स ब्लेंड वाले फैब्रिक ऐसे में जल्दी अपनी शेप ले लेते हैं।

2. लेबल जांचें (Check the Label)

कपड़ा खरीदते वक्त लेबल ज़रूर पढ़ें। अगर उस पर ‘100% Cotton’ लिखा हो तो समझिए कपड़ा असली है। लेकिन अगर लिखा हो Cotton Blend, Polycotton, Mixed Fabric तो उसमें सिंथेटिक मिलावट है।

3. विजुअल टेस्ट (Visual Test)

अगर कॉटन फैब्रिक लेने जा रहे हैं तो कपड़े की बुनाई को नोटिस कीजिए। शुद्ध कॉटन में सीधी और साफ बुनाई होती है जैसे प्लेन या ट्विल वीव। अगर धागे में प्लास्टिक जैसी चमक हो या बुनाई में असमानता हो तो वह मिलावटी हो सकता है।

4. पानी टेस्ट (Water Test)

कपड़े पर पानी की कुछ बूंदें डालें। असली कॉटन पानी को जल्दी सोख लेता है और वो फैल जाता है। सिंथेटिक कपड़े पानी को ऊपर ही रोक लेते हैं ।

5. बर्न टेस्ट (Burn Test)

थोड़ा कपड़ा लेकर सावधानी से जलाएं। असली कॉटन जलते वक्त कागज की तरह महकता है और हल्की राख छोड़ता है। वहीं सिंथेटिक कपड़े जलने पर सिकुड़ते हैं और प्लास्टिक जैसी महक देते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप असली कॉटन की पहचान कर सकते हैं।