Aloe vera plant care tips: एलोवेरा को घर में उगाना बेहद आसान है। जानें कौन-सी मिट्टी, धूप और पानी एलोवेरा के लिए सही है और कैसे करें इसकी देखभाल ताकि पौधा हरा-भरा बना रहे।

How to grow aloe vera at home एलोवेरा का पौधा देखने में सुंदर लगता है। खूबसूरती के साथ-साथ इसके कई फायदे भी हैं। इस पौधे को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती। ऐसे में अगर आप भी बार-बार एलोवेरा लगाती हैं लेकिन वो सूख जाता है तो कहीं ना कही पौधा लगाने में गलती हो रही है। ऐसे में आज हम आपके एलोवेरा का पौधा लगाने का आसान तरीका और टिप्स बताएंगे। जिसे फॉल करें आसानी से एलोवेरा उगाया जा सकता है।

घर पर एलोवेरा का पौधा लगाने का आसान तरीका

सही गमला चुनना सबसे जरूरी

एलोवेरा की जड़ें ज़्यादा गहरी नहीं होतीं। इसलिए लंबे गमले की बजाय चौड़े गमले का इस्तेमाल करें। इससे पत्तियां बिना रुकावट के बढ़ती हैं। ज्यादातर लोग यहीं पर गलती कर जाते हैं।

एलोवेरा पौधे के लिए कौन सी मिट्टी चाहिए

एलोवेरा जंगली माहौल में अच्छी तरह बढ़ता है लेकिन घर पर उगाते समय इसे नीम खली, बगीचे की मिट्टी, केंचुआ खाद, कोकोपीट, गोबर की खाद की ज़रूरत होती है।

धूप में रखें एलोवेरा का पौधा

एलोवेरा के पौधे को धूप बहुत ज़रूरी है। अच्छी धूप मिलने पर ये पौधा अच्छी तरह बढ़ता है लेकिन ज़्यादा धूप से पौधा जल सकता है इसलिए रोज़ाना कम से कम दो घंटे धूप मिलना ज़रूरी है।

एलोवेरा को पानी देना

एलोवेरा को पानी की ज़रूरत होती है लेकिन ज़्यादा पानी नहीं देना चाहिए। इससे पौधा खराब हो सकता है। इसलिए मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।

तापमान का ध्यान

30 डिग्री से ज़्यादा गर्मी एलोवेरा के लिए अच्छी नहीं होती। ज़्यादा तापमान होने पर पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। इसलिए ज़्यादा गर्मी से बचाना ज़रूरी है।

गमला बदलने की गलती ना करें

एलोवेरा को बार-बार गमला बदलने की ज़रूरत नहीं होती लेकिन अगर पौधा ज़्यादा बढ़ जाए या जड़ें गमले से बाहर आने लगें, तो उसे बड़े गमले में बदल दें।

खराब पत्तियां को हटाएं

सड़ी हुई या खराब पत्तियों को काट देना ज़रूरी है। तभी नई पत्तियां आएंगी।