सार
दीमक से छुटकारा पाने के लिए तंबाकू की पत्तियों का उपयोग करें। यह एक सस्ता और आसान घरेलू उपाय है। जानें कैसे 20 रुपये में लकड़ी के फर्नीचर से दीमक को हमेशा के लिए भगाएं जा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क। जब भी इंसान घर बनवाता है तो फर्नीचर में लाखों रुपए खर्च करता है। हर किसी का सपना रहता है सालों तक उनके घर का फर्नीचर बिना किसी परेशानी के चलता रहे लेकिन उनके इस अरमान पर पानी फेरते हैं दीमक। लड़की फर्नीचर और दीमक का पुराना रिश्ता है। अगर इसे समय रहते न हटाया जो चीजें बिल्कुल बर्बाद हो जाती हैं और इसे सही कराने पर भी हजारों का खर्चा आता है। ऐसे में आपके घर में भी किचन से लेकर फर्नीचर या फिर लकड़ी के सामना में दीमक लग गया है तो आप इसे घर पर भी हटा सकते हैं वो भी 20 रु की चीज के साथ तो चलिए आपको बताते हैं उस जादुई चीज के बारे में।
तंबाकू की पत्तियों से भागेंगे दीमक
तंबाकू सेहत के लिए बहुत हानिकारक है लेकिन इसकी मदद से आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। दीमक नमी या फिर सीलन के कारण लगते हैं। अगर एक बार दीमक आ गया तो इसे हटाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में इसे हटाने के लिए तंबाकू की पत्तियां इस्तेमाल करें। तंबाकू तो वैसे कई चीजों में पाया जाता है लेकिन उसमें अन्य चीजें भी मिली रहती हैं। ऐसे में तंबाकू की पत्तियां यूज करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- नई मम्मी को कैसे दें इमोशनल और फिजिकल सपोर्ट? हस्बैंड्स के लिए 9 टिप्स!
तंबाकू की पत्ती कैसे इस्तेमाल करें?
दीमक भगाने के लिए इसे छोटी-छोटी टुकड़ों में तोड़ लें और फिर छोटे-छोटे जिपलॉक में करके अलमारी, किचन या फिर जहां भी लकड़ी का सामान हो वहां रख दें। खास बात ये है, इसमें किसी तरह की गंध नहीं होती है। इसलिए ये परेशानी का कारण भी नहीं बनेगी। बता दें, तंबाकू में निकोटिन नाम का नेचुरल कंपाउंड पाया जाता है। जो दीमक का खात्मा करता है। इसके अलावा ये छोटे-मोटे कीड़े से भी बचाता है।
ये भी पढ़ें- आखिरी इच्छा पूरी हुई: अस्पताल में दुल्हन बनी और दुनिया को कहा अलविदा
कहां पर मिलेगी तंबाकू की पत्तियां ?
तंबाकू की पत्तियां ज्यादा महंगी नहीं आती है। आप इसे किसी भी पान की दुकान से खरीद सकते हैं। ये आपको 20-30 में मिल जायेंगी। ऐसे में आप केवल 100 रु के अंदर दीमक के बच सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रिचर्स: कहीं रिलेशनशिप को खा न जाए सोशल मीडिया की लत!