सार

घर में लाल चींटियों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय खोज रहे हैं? यहां जाने आप आसानी से कैसे चीटियां भगा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। घर में जितनी भी सफाई क्यों न हो लाल चीटियां अक्सर नजर आ ही जाती हैं। गरमियों तो हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। खाने से लेकर आटे तक लाल चीटियां आ जाती है। जो बहुत कुछ खराब भी कर देती हैं। आप भी इसी समस्य से जूझ रही हैं तो अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए कुछ नुस्खे लेकर आये हैं। जहां आप केवल 10रू का इस्तेमाल लाल चींटीयों से निजात पा सकते हैं।

लाल चीटियों को भगाने का उपाय

लाल चीटियों को भगाने के लिए कपूर की 5-6 गोलियां लें और इसे किसी भी चीज में रखकर बिल्कुल बारीकी से पीस लें। कपूर की महक बहुत तेज होती है। जो चीटियों को भगाती है। एक पैन में पानी गरम करें। जब ये गरम हो जाए तो इसे कांच के ग्लास में निकाल लें और उसनें कपूर की पिसी हुई गोलियां डालें। इस तब तक चलाते रहे जब तक ये घुल नहीं जाती। जब ये हो जाए तो इसमें दो ढक्कन डिटॉल भी मिलाएं। अब आई एक ऐसी चीज की बात जो केवल बच्चों के पास आती है वो है बोरिक एसिड। इसका इस्तेमाल कैरम में किया जाता है। साथ में विनेगर डालना न भूलें।

ये भी पढ़ें- Cereal vs. Idli-Dhokla-Paratha: कौन सा Breakfast है सुपर हेल्दी?

बस चीटियों को भगाने के लिए स्प्रे तैयार है। इसे आप किसी भी छिड़कने वाली बोतल में भर लें और हर रोज किचन के किनारों, बाथरूम, दरवाजों और पेड़-पौधों पर डालें। अगर इसके बाद भी चीटियां नहीं जा रही है तो पोछा लगाते वक्त इसका इस्तेमाल हर रोज करें। ऐसा करने से चीटियां और कीडों दोनों से हमेशा के लिए निजात मि जायेगी।

ये भी पढ़ें- डाइट प्लान छोड़ें वजन घटाने के लिए 'वरदान' अलसी के बीज ! जानें फायदे

ये भी पढ़ें- शीशे सा चमकेगा चेहरा, बस हफ्ते में एक बार लगाएं अनार का Face Pack