- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- पसीने की बदबू सूंघ दूर भाग जाती है GF? Body Odour दूर करने के लिए ट्राई करें 6 Hacks
पसीने की बदबू सूंघ दूर भाग जाती है GF? Body Odour दूर करने के लिए ट्राई करें 6 Hacks
Natural treatment for sweat odor: गर्मियों में पसीने और बदबू से परेशान हैं? नींबू, बेकिंग सोडा, एप्पल साइडर विनेगर, फिटकरी, गुलाब जल और नारियल तेल जैसे घरेलू नुस्खों से पाएं राहत।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नींबू के रस का करें इस्तेमाल
नींबू में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप नींबू की स्लाइस को कट करके अंडरआर्म्स पर रगड़ें। कुछ मिनट बाद इसे धो लें। इससे पसीने की बदबू को कम किया जा सकता है।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा पसीने को अब्जॉर्ब करता है और बदबू को फैलाने वाले बैक्टीरिया को मारता है। आप एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अंडर आर्म्स पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।
एप्पल साइडर विनेगर करें यूज
एप्पल साइडर विनेगर शरीर के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और बैक्टीरिया को मारता है। आप नहाने के पानी में एक टेबलस्पून विनेगर मिलाकर अच्छी तरह से अंडरआर्म्स को धो लें।
फिटकरी का करें इस्तेमाल
फिटकरी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है, जो पसीने की बदबू को कंट्रोल करती है। नहाने के बाद आप फिटकरी को हल्का सा गिला करके अंडरआर्म्स पर रगड़ें। ऐसा करने से पसीना कम आता है और इसकी बदबू भी नहीं फैलती है।
गुलाब जल और पुदीना के रस का करें इस्तेमाल
शरीर को ठंडक और फ्रेशनेस देने के लिए आप पुदीने के पत्ते को उबालकर ठंडा करें। इसे छानकर इसमें गुलाब जल मिलाएं और एक स्प्रे बॉटल में डालकर डिओ की तरह इस्तेमाल करें।
नारियल का तेल लगाएं
नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है, जो बैक्टीरिया को मारता है। नहाने के बाद साफ अंडरआर्म्स पर आप थोड़ा सा नारियल तेल लगा सकते हैं। इसके अलावा आप नारियल तेल में टी ट्री ऑयल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।