सार

Shoe Cleaning Tips: जूतों को साफ करने के आसान तरीके जानें और अपने जूतों को नए जैसा बनाए रखें। चमड़े, सूड, नुबक और कपड़े के जूतों के लिए विशेष सफाई टिप्स।

Easy Way to Clean Shoes: वॉक से लेकर ऑफिस तक जूते पुरुष से लेकर महिला तक पहनती हैं। डेलीवियर में जूतों का इस्तेमाल किया तो जाता है लेकिन सफाई के मामले में ये सबसे पीछे रह जाते हैं। ज्यादातर लोगों को शूज धोने का सही तरीका पता नहीं होता। ऐसे में आप भी महंगे जूतों को धोना चाहते हैं लेकिन डर है कहीं ये खराब ना हो जाए तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। आज हम आपको लेदर से लेकर क्लोथ शूज वॉश करने की ईजी ट्रिक्स बताएंगे।

1) चमड़े के जूते साफ करने का तरीका (How to clean leather shoes)

चमड़े के जूते साफ करने के लिए आपके पास, माइल्ड डिटर्जेंट, लेदर क्लीनर, गुनागुना पानी, माइक्रोफाइबर कपड़ा और पॉलिश होनी चाहिए।

जूते साफ करने के लिए सबसे पहले फीते निकालकर अलग रख लें। अब माइल्ड डिटर्जेंट में पानी मिलाकर हल्के हाथों से इसे जूते के ऊपरी हिस्से में लगाएं और ब्रश से साफ करें। ध्यान रहे ज्यादा ताकत नहीं लगानी है। अब माइक्रोफाइबर कपड़े से बचा साबुन क्लीन करें। आखिर में जूतों को चमकाने के लिए पॉलिश करें सूखने के लिए रख दें। हालांकि इसे धूप में बिल्कुल भी नहीं रखना है। वरना ये खराब हो जाएगा।

2) सूड- नुबक जूते कैसे साफ करें? ( Easy hacks for cleaning suede shoes)

सूड और नुबक ब्रश को साफ करने के लिए खास सूड ब्रश की जरूरत पड़ती है। साथ में सूड क्लीनर भी तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसमें पॉलिश नहीं होती बल्कि आप प्रोटेक्टिव स्प्रे का यूज करें।

सूड-नुबक शूज साफ करने का पहला स्टेप है ब्रशिंग। इससे जूते में लगी सारी गंदगी साफ हो जाती है। इसमें निर्देशों के अनुसार सूड क्लीनर जूतों पर लगाएं फिर हल्के से साफ करें। आखिर में लंबे वक्त इन नया और क्लीन रखने के लिए प्रोटेक्टिव स्प्रे का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें- पसंदीदा मर्द हो जाएगा खूबसूरती का दीवाना, पहनें नेहा मर्दा से क्लासी लहंगा

3) कपड़े वाले जूते कैसे साफ करें? (Best cleaning tips for fabric shoes)

कपड़े वाले जूते ज्यादातर महिलाएं पहनती है। इसे साफ करने के लिए गुनगुना पानी, माइल्ड डिटर्जेंट और माइक्रोफाइबर कपड़ा यूज करें।

सबसे पहले माइल्ड डिटर्जेंट और गुनगुना पानी से घोल तैयार करें। अब इसे जूतों पर डालें और हल्के हाथों से ब्रश से चलाएं। ऐसा करने से सारी गंदगी बाहर आ जाएगी। अब इसे हल्के पानी में गील करें और सूखने के लिए हवा में रख दें।

4) सफेद जूते कैसे साफ करें? (How to remove stains from white shoes)

अगर कोई जूता सबसे ज्यादा गंदा होता है वह सफेद जूते हैं। इन्हें साफ करने में बहुत परेशानी आती है। ऐसे में बिन मेहनत इसे साफ करना है तो बेकिंग सोडा के साथ पानी, माइल्ड डिटर्जेंट का यूज करें।

सबसे पहले बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर ब्रश की मदद से इस जूतों के दाग वाले हिस्से पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे गीले कपड़े से पोछें और फिर हवा में सुखने के लिए रख दें।

5) जूते साफ करने के लिए ईजी हैक्स (DIY shoe cleaning Tips at home)

  1. कभी-कभी जूते का सोल बहुत गंदा हो जाता है। अगर रबर सोल है तो इसे क्लीन करने के लिए नॉन गेल व्हाइट टूथपेस्ट सोल पर लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें और फिर इसे साफ कपड़े से पोछ दें।

2. जूतों को साफ करने के लिए कई तरह के क्लीनर मिलते हैं लेकिन ये महंगे होते है। ऐसे में घर पर पानी, व्हाइट विनेगर और माइल्ड डिटर्जेंट के साथ क्लीनर तैयार कर सकते हैं।

3. जूतों की सफाई में क्लीनर यूज होता है हालांकि यदि इस्तेमाल ज्यादा किए जाते हैं तो ये नुकसान पहुंचाता है। इसलिए कोशिश करें जरूरत के हिसाब से ही क्लीनर प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें- खुले बालों को दें थोड़ा सा ट्विस्ट! 3 Hairstyle एथनिक लुक में डाल देंगे जान