सार
How to Clean Marble Floors: मार्बल और टाइल्स को साफ करने के लिए आसान और नेचुरल तरीके जानें। कैमिकल का इस्तेमाल न करके घर में मौजूद चीजों से कैसे करें सफाई, यह जानने के लिए पढ़ें।
लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल घर को खूबसूरत दिखाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक महंगे और डिजाइनर मार्बल लगवाते हैं लेकिन इसका घर ढंग से रखा जाये तो ये खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में आपके भी यहां भी टाइल्स या मार्बल में जिद्दी दाग पड़ गये हैं और ये छूटने का नाम नहीं ले रहे तो अब टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए ऐसी आसान हैक लेकर आए हैं जो वक्त, एनर्जी के साथ आपका पैसा भी बचाएगी। इतना ही नहीं ये चीज घर में हर वक्त मौजूद रहती है तो चलिए जानते हैं आप कैसे मिनटों में मार्बल साफ कर सकते हैं।
गंदे मार्बल-टाइल्स कैसे साफ करें ? (How to clean marble tiles)
अक्सर लोग गंदे मार्बल और टाइल्स साफ करने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं ये तुरंत घर साफ तो कर देता है लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए नुकसान पहुंचाता है। दरअसल, कैमिकल का इस्तेमा मार्बल-फर्श के किनारों पर छोटे-छोटे छेद करता है जो वक्त के साथ और भी ज्यादा गहरे होते जाते हैं। इसमें धूल-मिट्टी भी पहले के मुकाबले ज्यादा जमने लगती है। इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए किसी भी तरह के विषाक्त पदार्थ का इस्तेमाल न करें।
ये भी पढ़ें- तवा पर रखते ही फूल जाएगी रोटी, ये हैं चपाती बनाने के अचूक नुस्खे
अब केमिकल की जगह क्या यूज कर सकते हैं यही सोच रहे हैं ना तो जवाब है कोलगेट पाउडर। दरअसल, इसका इस्तेमाल अक्सर चांदी चमकाने के लिए किया जाता है हालांकि अब इस पाउडर से फर्श भी चमका सकते हैं। ये मात्र 20 रु में मिल जायेगा। आप सबसे पहले पाउडर को फर्श पर छिड़क दें, और हल्के पानी का छिड़काव करें। अब इसे 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इसे धोना नहीं है, आप इसे किसी गीले कपड़े या फिर वाइपर की मदद से साफ कर सकते हैं। देखेंगे फर्श चमक उठेगा। ये ट्रिक बेहद आसान है और इसे कोई भी यूज कर सकता है।
ये भी पढ़ें- पुरानी से पुरानी मिक्सी लगेगी चमकदार ! बस इस ट्रिक के 5 मिनट में करें साफ
ये भी पढ़ें- ना जलेगा खाना-ना सिंक होगा ब्लॉक, बस अपनाएं ये 8 आसान किचन टिप्स