सार
Kitchen Cleaning Tips: अगर आपकी किचन चिमनी पर तेल और गंदगी जम गई है तो जानिए चिमनी साफ करने का आसान तरीका।
How to clean kitchen chimney at home: हर घर में चिमनी का इस्तेमाल जरूर होता है लेकिन अगर इसे लंबे वक्त तक साफ ना किया जाए तो परेशानी भी हो सकती है। ये काम तो आसान करता है लेकिन खाना बनाने इसमें धुएं और धूल के कण जम जाते हैं। यदि इसके क्लीन ना जाए तो ये लाइफलाइन खोने लगती है। यहां तक घर में आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए आसान किचन टिप्स लेकर आए हैं। जहां, आप घर पर ही चिमनी को आसानी से साफ तरीके जान जाएंगे। तो चलिए जानते हैं उन तीन हैक्स के बारे में।
1) बेकिंग सोडा से साफ करें चिमनी
बेकिंग सोडा नेचुरल क्लीनर है। जिसका इस्तेमाल अक्सर सफाई के दौरान किया जाता है। आप बेकिंग सोडा से चिमनी भी साफ कर सकती हैं। सबसे पहले थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चिमनी के प्लेटों पर लगाएं। आधे घंटे बाद, स्पंज से रगड़कर धो लें। फिर साफ पानी से धो लें। यह चिमनी पर जमे तेल के दागों को आसानी से हटा देता है और चिमनी बिल्कुल नई हो जाती है।
2) पेंट थिनर भी कर सकते हैं इस्तेमाल
पेंट थिनर एक्टिव इनग्रिडिएंट हैं। जिसकी मदद से चिमनी को साफ किया जा सकता है। हालांकि इसके यूज के दौरान थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। सबसे पहले एक साफ कपड़े को पेंट थिनर में डुबोएं और इससे गंदे हिस्सों को पोंछ लें। यह दागों को आसानी से हटाने में मदद करता है और चिमनी बिल्कुल साफ हो जाती है।
3) नींबू का रस भी आएगा काम
खाने के साथ नीबूं के रस का इस्तेमाल चिमनी साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। ये दागों को हटाता है। सबसे पहले आपको क्या करना है, आधा कटा नींबू ले लें और उसका रस निकाल लें फिर उसमें नमक मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चिमनी के प्लेटों पर लगाएं। फिर स्पंज से रगड़कर धो लें।