सार

How to Clean Burnt Pots and Pans: जले हुए बर्तनों को साफ करने के आसान तरीके खोज रहे हैं? यहां पाएं बेकिंग सोडा, नींबू, और डिटर्जेंट पाउडर से एल्यूमीनियम और अन्य बर्तनों को चमकाने के घरेलू नुस्खे। अपने किचन को रखें हमेशा साफ और चमकदार!

Easy tips to clean burnt utensils: घर में हर किसी की अपनी अलग फरमाइश होती है। किसी को पुरी खानी है तो किसी को पराठा। ऐसे में बर्तनों का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है। कई बार तो काम के चक्कर में बर्तन सही साफ नहीं होते। नतीजन ये काले पड़ जाते हैं और खराब हो जाते हैं। ज्यादातर किचन में काले या फिर जले हुए भरमार देखने को मिलेगी। ऐसे में आप भी कालों बर्तनों से परेशान हैं तो इन दो ट्रिक्स का इस्तेमाल जरूर करें।

जले हुए बर्तनों को साफ करने की ट्रिक (Best ways to clean blackened pots)

1) जले हुए बर्तन साफ करने के लिए साफ ईजी ट्रिक है। आप उन बर्तनों को एक से दो दिनों तक धूप में रख दें। उससे सारे जले हुआ पार्ट बाहर आ जाएगा और उसे साफ किया जा सकता है। हालांकि ऐसा करने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है। इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत रेयर केस में किया जाता है।

ये भी पढ़ें- टमाटर लहसुन की चटनी छोड़, 2 मिनट में बनाएं रोस्टेड पेरू चटनी, चाट-चाट कर खा जाएंगे सब

2) जले हुए बर्तनों को साफ करने की दूसरी ट्रिक है जले हुए पतीले को गैस पर रखें और उसमें उतना पान डालें। जितना जला हुआ हिस्सा डूब जाये। अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। ये नहीं तो ईनो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ में बर्तन साफ करने वाला डिशवॉश डालें और इसे 7-10 मिनट मीडियम फ्लेम पर उबलने दें। आधा काम हो चुका है। बेकिंग सोडा जले हुए पार्टी को फुला देता है,जिससे इसे साफ करन आसान हो जाएगा।

अब गैस बंद कर पानी को ठंडा होने दें, और सारा पानी निकाल लें। देखेंगे, जला हुआ हिस्सा फूल हो चुका होगा। इसे आप हाथों से निकाल सकते हैं। वहीं पूरी तरह से साफ करने के लिए ब्रश ले लें। कुछ ही मिनटों में जला हुआ बर्तन पहले जैसा चमकने लगेगा।

ये भी पढ़ें- मुंबई की ये जगह गरम मसाला का है खजाना, आंखों के सामने तैयार होता है जायका

ये भी पढ़ें- Weekend Snack Ideas: सिंपल पोहा से बनाएं एकदम नया-टेस्टी नाश्ता, जानें ये रेसिपी