DIY padded blouse hack at home: आजकल तरह-तरह के डिजाइनर और बैकलेस ब्लाउज का खूब चलन है। इन ब्लाउज को प्रिंसेस कट और पैडेड पैटर्न में बनाया जाता है। जिसमें ब्रेस्ट पोर्शन पर पैड्स लगे होते हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई पुराना ब्लाउज पड़ा हुआ है, जिसमें आप एडजेस्टेबल पैड्स लगाना चाहती हैं, तो आज हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो। इसमें बताया गया है कि कैसे आप चुटकियों में घर बैठे ही अपने पुराने ब्लाउज में एडजेस्टेबल पैड लगा सकते हैं। जब आपको इसकी जरूरत पड़े, तो उसमें पैड्स डालें और जब आपको ऐसे ही पहनना हो तो आप इसे निकाल भी सकते हैं।
इस तरह ब्लाउज में अटैच करें पैड्स (attach bra pads in blouse without tailor)
इंस्टाग्राम पर designbychanda नाम से बने पेज पर सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर बनाने का हैक शेयर किया गया। इसके लिए आपको मुश्किल से 20 से 30 रुपए खर्च करने होंगे। सोशल मीडिया पर यह ट्रिक तेजी से वायरल हो रही है। हजारों लोग इस हैक को लाइक कर चुके हैं और इस वीडियो को यूजफुल बता रहे हैं। तो आप भी इस तरह से अपने सिंपल से ब्लाउज को पैडेड बना सकते हैं....
- सिंपल से ब्लाउज में ऑप्शनल कप लगाने के लिए सबसे पहले ब्लाउज को उल्टा करके रखें।
- अब अस्तर के कपड़े का एक स्क्वायर शेप कट करें।
- अब जिस भी साइज का आपका ब्लाउज हो या ब्रेस्ट साइज हो, उस साइज का एक कप ले लीजिए। ये आसानी से मार्केट में 20 से ₹25 में मिल जाता है।
- अब जो स्क्वायर पीस लिया है, उसे सेंटर से फोल्ड कर दें और इसके बीचो-बीच एक निशान लगा लें।
- इसी तरह से कप को भी फोल्ड करके इसके सेंटर में निशान बना लें।
- अब इन दोनों निशानों को आपस में मिलाकर कप को अस्तर के ऊपर रखें और इसके ऊपर निशान बना लें।
- अब इस मार्किंग के अनुसार ही मशीन से सिलाई लगा लें और एक्स्ट्रा कपड़े को काट लीजिए।
- अब इसे उल्टा करके ओपन करें और इसके नीचे कप को रखें। गोलाई में मार्किंग करें और इसे एक-डेढ़ इंच छोड़कर कटिंग कर लें।
- अब चारों तरफ से इसे आधा-आधा इंच फोल्ड कर लीजिए।
- ब्लाउज को अच्छे से फैला कर रखें। इसके ऊपर सिलाई किया हुआ अस्तर लगाए और नेक लाइन से नीचे 2 से 3 इंच का गैप रखते हुए आजू-बाजू से इसे सिल लें।
- अब जब भी आपको जरूरत हो, आप इसमें अपने ब्रेस्ट पैड्स को डालकर इसे डिजाइनर लुक दे सकते हैं।