सार

Alphabet blush method for plump cheeks: अल्फाबेट ब्लश टेक्निक से गालों को दें प्लंपी और सॉफ्ट लुक। L, O, V, I, U शेप ट्राई करें और पाएं इंस्टेंट ग्लो।

How to apply blush alphabet technique: क्या आपको भी अपने गालों पर लाली यानी कि ब्लश लगाना पसंद है, लेकिन कई बार ब्लश लगाते समय यह ज्यादा लाल हो जाता है और इससे फेस का लुक भी अट्रैक्टिव नहीं लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अल्फाबेट टेक्निक से ब्लश लगाने का तरीका, जिससे आपके गाल एकदम प्लंपी और सॉफ्ट नजर आएंगे और आपके गालों को देखकर आपके हस्बैंड का भी आपके गालों को चूमने का मन करने लगेगा। तो चलिए आप भी देखिए यह अल्फाबेट ब्लश टेक्निक-

क्या होती है अल्फाबेट ब्लश टेक्निक (Alphabet blush method for plump cheeks)

इंस्टाग्राम पर muafarhin_ नाम से बने पेज पर अल्फाबेट ब्लश टेक्निक शेयर की गई है। इसमें बताया गया है कि इंग्लिश के अल्फाबेट के अनुसार कैसे आप अपने गालों पर ब्लश लगा सकते हैं, जिससे गालों को प्लंपी और सॉफ्ट लुक मिलेगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तो अगर आप भी अपने गालों को प्लंपी और बोल्ड दिखाना चाहती हैं, तो यह अल्फाबेट टेक्निक ट्राई कर सकती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

L शेप ब्लश टेक्निक : अपने गालों पर अगर आप ब्लश की मदद से एक L शेप बनाते हैं और फिर इसे ब्लेंड करते हैं, तो इससे आपके फेस को लिफ्टेड लुक मिलता है और फेस डिफाइन+बोल्ड नजर आता है।

O शेप ब्लश टेक्निक : आप अपने गालों के बीच में अगर एक O शेप बनाकर इसे ब्लेंड करते हैं, तो इससे इंस्टेंट ब्राइटनेस और ग्लो आपके चेहरे पर नजर आता है। फेस प्लंपी और बेबी सॉफ्ट दिखता है।

V शेप ब्लश टेक्निक : आप अपने चेहरे पर इस तरह से V शेप बनाकर भी ब्लश लगा सकते हैं। इससे फेस को स्लिम लुक मिलता है और अपका फेस लिफ्टेड दिखता है। मॉडल अक्सर वी शेप ब्लश टेक्निक अपनाती हैं।

I शॉप ब्लश टेक्निक : अपने गालों के बीच में एक स्टैंडिंग लाइन या I बनाकर अगर आप ब्लेंड करते हैं, तो इससे आपके फेस को लंबा लुक मिलता है। राउंड फेस गर्ल्स इस तरह के ब्रश टेक्निक को फॉलो कर सकती हैं।

U शेप्ड ब्लश टेक्निक : अपनी आंखों के नीचे गाल पर अगर आप U शेप बनाकर ब्लेंड करते हैं, तो चेहरा गोल नजर आता है। अगर आपका फेस स्लिम हैं, तो आप यू शेप ब्लश टेक्निक अपना कर फेस को प्लंपी लुक दे सकती हैं।