सार
चमकती त्वचा के लिए विटामिन सी सीरम अब घर पर ही बनाएं! ये सीरम दाग-धब्बों को कम कर, त्वचा को निखारता है।
Homemade Vitamin C Serum: विटामिन सी हमारी स्किन के लिए कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं। ये स्किन को रिजूवनेट करने के साथ ही स्किन को ब्राइट करता है, दाग धब्बों को कम करता है और स्किन को अंदर से ग्लोइंग और मॉइस्चराइज बनता है। लेकिन बाजार के विटामिन सी सीरम 500 से 1000 रुपए या कुछ सीरम तो उससे भी महंगे आते हैं। ऐसे में जो लोग बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए आज हम लेकर आए हैं होममेड विटामिन सी सीरम, जिसे आप केवल ₹10 से भी कम में घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
होममेड विटामिन सी सीरम बनाने का तरीका
इंस्टाग्राम पर had_agarwal_kitchen नाम से बने पेज पर ग्लोइंग और रिजूवनेट स्किन के लिए होममेड विटामिन सी बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इसके लिए आपको एक संतरे और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- पस भरे एक्ने और पिंपल से छुटकारा दिला देंगी किचन की ये 7 चीजें
- ताजा संतरा को एक या दो गिलास पानी में अच्छी तरह से 5 से 10 मिनट के लिए उबाल लें।
- जब संतरा हल्का ठंडा हो जाए तो इसके छिलके को उतार लीजिए।
- इसके छिलके में थोड़ा सा पानी डालकर इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लीजिए।
- अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें।
- तैयार विटामिन सी सीरम को किसी कांच की बोतल में भरकर आप रोज रात को सोने से पहले इस सीरम को लगाएं।
- हफ्ता भर सीरम को इस्तेमाल करने से ही आपकी स्किन रिजूवनेट हो जाएगी और दाग धब्बे और पिंपल्स भी कम होने लगेंगे।
होममेड विटामिन सी सीरम के फायदे
- संतरे के छिलके से बना विटामिन सी सीरम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- इसमें विटामिन सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल एसिड होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं।
- यह स्किन को ब्राइट करने में मदद करता हैं। दाग धब्बे और पिगमेंटेशन को हल्का करता है।
- अगर आपको टैनिंग है तो आप विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करके जिद्दी टैनिंग को भी रिमूव कर सकते हैं।
- ऑयली स्किन और पिंपल प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए होममेड विटामिन सी सीरम किसी मैजिक से कम नहीं है।
- यह नेचुरल एक्सफोलिएटर का भी काम करता है। ऐसे में आपकी स्किन की डीप क्लीनिंग होती है और डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होती है।
- लंबे समय तक विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स की समस्या भी कम होने लगती है।
और पढ़ें- हर लड़की बन जाएगी So Beautiful, किचन में रखे इन बीजों का पिएं पानी