सार

Tips to keep lizards away: गर्मी में छिपकली की समस्या से परेशान हैं? जानिए घर से छिपकलियों को भगाने के आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे जैसे लहसुन, प्याज, और काली मिर्च का उपयोग।

How to get rid from lizards home remedies: गरमी की शुरुआत के साथ छिपकली की समस्या भी बढ़ जाती है। दीवारों से लेकर जमीनी तक छिपकली चलती हैं। कई बार तो हालत और भी बुरे जाते हैं। आप भी घर से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं लेकिन हर घरेलू नुस्खा अपनाकर थक चुके हैं तो अब वक्त आ गया है, कुछ ईजी हैक्स के बारे में जानने का। जो न केवल आसान है बल्कि छिपकली हटाने में भी मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं उन हैक्स के बारे में।

घर से छपकली भगाने के आसान तरीके (Easy Way to get rid from lizards naturally) 

1) छिपकली स्ट्रॉंग स्मेल से भागती हैं। इसलिए आप कॉफी पाउडरी के साथ तंबाकू मिलाकर घर के कोनों में रखें। ऐसा करने से छिपकली घर में नहीं आएंगी।

2) लहसुन की स्मेल बहुत तेज होती है। अगर आपके घर के दरवाजे या फिर खिड़कियों में अक्सर छिपकली रहती हैं तो इनसे निजात पाने के लिए दहलीज पर लहसुन की कलियां रख दें। या पिर लहसुन रस का छिड़काव भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Easy Digestion Tips After Eating: भारी खाना भी जल्दी पचेगा! जानिए इंस्टेंट असर दिखाने वाले जबरदस्त तरीके

3) छिपकली को भगाने के लिए आप मिर्च पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक कपड़े में सूखी लाल मिर्च को छोटे कपड़ों में बांधकर रखें। मिर्च की महक से छिकली दूर भागती हैं।

4) काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाती है तो छिपकली भगाने में भी बहुत काम आती है। आप काली मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर मिक्चर तैयार कर लें और इसे हर दिन छिड़कें। आप इसकी जगह लाल मिर्च पाउडर और सिरका का यूज भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Hot Mummy! बॉडीकॉन ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की ये 8 PHOTO देख क्या बोल रहे लोग

5) घर में छिपकली आने का मुख्य कारण गंदगी और कचरा या फिर खाना होता है। ऐसे में घर को हमेशा साफ रखें। साथ ही जूठे खाने के बर्तन धोकर रखें ताकि छिपकलियों को खाने का सोर्स न मिले।

ये भी पढ़ें- Easy egg puffs recipe for kids: बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक, घर पर बनाएं एग पफ रेसिपी