सार

गर्मी में टैनिंग से परेशान हैं? नींबू, एलोवेरा, खीरा, दही, मलाई और शहद जैसे घरेलू नुस्खों से पाएं टैनिंग से छुटकारा और निखरी त्वचा।

लाइफस्टाइल डेस्क. टैनिंग बहुत ही आम चीज है। आज की तारीख में इससे हर कोई परेशान है। तेज धूप की वजह से स्किन टैन की समस्या होने लगती हैं। इससे बचने के लिए लोग सेंस क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं, जिससे आप घर आसानी से बना कर लगा सकती हैं।

इन चीजों से हो सकता है टैनिंग से बचाव..

नींबू का रस
चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए नींबू सबसे अच्छा ऑप्शन है। दरअसल नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है। ऐसे में इसे लगाने से रंग साफ होता है और चेहरे पर भी निखार आता है। इसे आप 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसे आप हफ्ते में 2 बार ही लगाएं।

दिल के मरीजों के लिए खतरनाक है खाने की ये 5 चीजें, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

एलोवेरा जेल
टैनिंग हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें। इसे आप ताजा पेड़ से भी निकाल सकती हैं या मार्केट से भी खरीद सकती हैं। इसे आप अपनी स्किन पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें, लेकिन अगर इसे लगाने से आपकी स्किन में कोई परेशानी हो रही है, तो इसे तुरंत हटा दें।

खीरा
खीरा खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाया भी जाता है। इससे आपकी टैनिंग हटती है। साथ ही इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आ जाता है। इसे आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक रखिए और फिर ठंडे पानी से धो लीजिए।

हीरे जैसी चमकेगी स्किन ! बस एक बार लगा लें Avocado से बना ये Face Pack

दही और मलाई
टैनिंग हटाने के लिए आप घर पर मलाई में दही मिलाकर इसका पैक भी तैयार कर सकती हैं। इस पैक से स्किन को ठंडक पहुंचती है। दरअसल दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को टैनिंग से बचाता है।

मलाई में शहद मिलाकर लगाएं
टैनिंग को हटाने के लिए आप मलाई में थोड़ा-सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे टैनिंग हटती है और स्फॉट रखने में मदद रखती है। दरअसल शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखते हैं।

और पढ़ें..

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम, UK की 200 कंपनियों के नए फैसले के हैं गजब फायदे