- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- लाल-पीले लहंगे का बदल दें ट्रेंड, हिना खान की तरह टिशू साड़ी में बनें दुल्हनियां, देखें 6 डिजाइंस
लाल-पीले लहंगे का बदल दें ट्रेंड, हिना खान की तरह टिशू साड़ी में बनें दुल्हनियां, देखें 6 डिजाइंस
hina khan wedding in tissue saree: हिना खान ने गुपचुप तरीके से रॉकी जायसवाल से शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस मौके पर उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की टिशू साड़ी पहनी थीं। जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हिना खान ने अपनी शादी के लिए मिनिमल लुक रखा था। टिशू साड़ी के साथ लाइट वेट दुपट्टा लिया था। लुक भले ही सिंपल रखा था, लेकिन खूबसूरती दीवाना बनाने वाली थी।
साड़ी पर लिखवाया था नाम
हिना ने अपनी साड़ी पर खुद का और रॉकी जायसवाल का नाम जरी से लिखवाया था। टिशू साड़ी को अपना सुहाग का जोड़ा बनाकर एक्ट्रेस ने एक ट्रेंड सेट किया है।
पिंक गोट्टा पट्टी टिशू साड़ी
अगर आपको भी मिनिमल शादी पसंद हैऔर हैवी लुक नहीं अपनाना तो फिर पिंक कलर की टिशू साड़ी चुन सकती हैं। हैवी वर्क बॉर्डर या फिर गोटापट्टी बॉर्डर वाली टिशू साड़ी पहनकर आप पिया के संग सात फेरे ले सकती हैं। अगर आप साड़ी में शादी करती है तो फिर इसे किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। ये वॉर्डरोब की शान नहीं बल्कि तन की सुंदरता बनी रहेगी।
रेड है परंपरागत रंग
अगर आप परंपरा के साथ शादी करने में यकीन रखती हैं तो रेड कलर की टिशू साड़ी चुन सकती हैं।प्लेन, बूटी और खूबसूरत बॉर्डर में कई डिजाइंस मार्केट में अवेलेबल है।
गोल्डन टिशू साड़ी
शादी के फंक्शन के लिए आप गोल्डन टिशू साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको इतनी चमक देगी कि गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने लिए खूबसूरत गोल्ड टिशू साड़ी तो जरूर वार्डरोब में रखें।
लाइट पर्पल टिशू साड़ी
लाइट पर्पल टिशू साड़ी आप किसी भी स्पेशल ओकजन पर कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर सुंदर लेस लगाया गया है। आप चाहें तो टिशू साड़ी को कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
ग्रीन एंड ब्लू टिशू साड़ी
पर्व त्योहार पर कैरी कर सकती हैं। शादी की पहली सालगिरह पर भी आप इस पैटर्न की साड़ी पहनकर नई नवेली दुल्हन का लुक पा सकती हैं। टिशू साड़ी की कीमत 2000 से शुरू होकर लाखों में जाती है।