hina khan Hairstyles for Eid 2025: ईद पर छोटे बालों की स्टाइलिंग की टेंशन? हिना खान से लें इंस्पिरेशन! 7 आसान हेयरस्टाइल ट्रिक्स से पाएं ग्लैमरस और मॉडर्न लुक।

ईद का त्योहार सिर्फ लिबास और मेकअप का नहीं, बल्कि सिर से पांव तक सजे-संवरे रहने का भी है। लेकिन जब बात हो छोटे बालों की, तो बहुत सी लड़कियों के मन में ये सवाल होता है कि क्या हम भी स्टाइलिश हेयरडू बना सकती हैं? तो इसका जवाब है बिल्कुल हां! अगर आपको इंस्पिरेशन चाहिए तो हिना खान को देखिए। छोटे बालों में भी वो हर इवेंट में ट्रेंडी और एलिगेंट नजर आती हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं हिना खान के 7 हेयरस्टाइलिंग ट्रिक्स, जो ईद के दिन आपके लुक को बना देंगी ग्लैमरस, मॉडर्न और एकदम परफेक्ट।

1. एलीगेंस का नया नाम बनीं स्लीक हेयरस्टाइल 

हिना खान की तरह आपको ये लुक मिनिमलिस्ट और शाइनी फिनिश देगा। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो हल्का सीरम लगाकर उन्हें साइड या सेंटर पार्टिंग दें। इससे बाल फ्लैट भी दिखेंगे और चेहरे की शेप उभरकर सामने आएगी। चाहें तो आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं या फिर पीछे पोनीटेल बांध लें। इस लुक के साथ ईयर कफ या चांदबाली पहनें और तैयार हो जाएं classy-modern अंदाज में ईद मनाने को।

View post on Instagram
 

 

2. मैसी टैक्सचर वेविंग हेयरस्टाइल 

मॉडर्न और बिंदास छोटे बालों को अगर थोड़ा वॉल्यूम और मोडर्न टच देना हो तो हिना की ये वेवी हेयर स्टाइल आपके काम की है। हेयर मूस या टेक्सचरिंग स्प्रे लगाकर बालों को उंगलियों से सेट करें। यह लुक खास तौर पर ईद की रात के लिए सूट करता है जब आप हल्की साड़ी या चिकनकारी कुर्ता पहनती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

3. हाई बन हेयरस्टाइल Look 

यह हिना खान का रेड कारपेट फेवरेट हेयरस्टाइल है। इसे पाने के लिए आपको बालों को जेल से पीछे की ओर सेट करना है। कोई मांग नहीं, कोई झंझट नहीं आप स्लीक पैटर्न में ऐसा बोल्ड और ग्लैमरस हाई बन बनाएं। साथ में फेस हाईलाइट करें और bold lips के साथ अपने ग्लैमर को उभारें।

View post on Instagram
 

 

4. Mini Half-Bun हेयरस्टाइल

क्यूटनेस और कूलनेस एक साथ चाहिए तो हिना खान की इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें। अगर आपके बाल चोटी तक नहीं पहुंचते, तो भी परेशान मत होइए। हिना का यह half-bun look छोटे बालों के लिए परफेक्ट है। सिर के ऊपरी हिस्से से बाल लेकर छोटा-सा जूड़ा बना लें और बाकी बाल खुले रखें। ये ईद पार्टी में काफी क्लासी लुक देगा।

View post on Instagram
 

 

5. Side Braided मैसी हेयरस्टाइल 

ट्रेडिशनल लुक में ट्विस्ट चाहिए तो हिना का ये साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल छोटे बालों में बहुत ही खूबसूरत लगता है। यह आपके चेहरे को फ्रेम करता है और बालों को पीछे रखकर आपकी ज्वेलरी को भी हाइलाइट करेगा। इसे चिकनकारी, गोटा-पट्टी या शरारा सूट्स के साथ पेयर करें।

View post on Instagram
 

 

6. Hair Accessories फैंसी हेयरस्टाइल 

छोटे बालों को स्टाइल करना अगर भारी लग रहा है तो हिना की तरह हेयर एक्सेसरीज यूज करें। स्टाइलिश क्लिप, पर्ल पिन या गोल्डन बैंड आपके लुक को फेस्टिव बना सकते हैं। ये सिंपल पर impactful ट्रिक हैं खासकर जब समय कम हो जब आप ऐसी हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। 

View post on Instagram
 

 

7. Retro Flicks विंटेज हेयरस्टाइल

थोड़ा पुराना, थोड़ा नया स्वैग चाहिए तो हिना खान का ये विंटेज स्टाइल लुक भी आपके छोटे बालों में कमाल कर सकता है। आगे से थोड़ा फ्लिक्स छोड़कर पीछे पोनीटेल, हाई बन या हाफ क्लच आप लगा सकती हैं। यह हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल सलवार सूट्स के साथ काफी classy और elegant दिखता है।