सार

देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई नियम लागू हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है। बाइक चलाने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन, कुछ लोगों को हेलमेट पहनने से छूट मिली हुई है। आइए जानते हैं कौन हैं ये लोग... 
 

लाइफस्टाइल डेस्क: देश में रोज़ाना कई सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं। दुर्घटना हमारे हाथ में नहीं होती, लेकिन दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कम ज़रूर किया जा सकता है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके हम हद तक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। अगर दुर्घटना हो भी जाए, तो हल्की चोटों से बच निकल सकते हैं। इनमें से सबसे ज़रूरी है हेलमेट पहनना। 

जान बच सकती है

दोपहिया वाहनों से होने वाली ज़्यादातर दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगने से मौत होती है। इसलिए सरकार और अधिकारी अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं। आईएसआई मार्क वाला हेलमेट जान बचा सकता है। इसलिए अधिकारियों ने हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। सिर्फ़ बाइक चलाने वाले को ही नहीं, पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना ज़रूरी है। मोटर वाहन कानून में इस नियम का ज़िक्र है। 

भारी जुर्माना 

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर ट्रैफ़िक पुलिस जुर्माना लगा सकती है। अगर पीछे बैठने वाला भी हेलमेट नहीं पहने तो पुलिस फ़ोटो खींच लेती है। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर 5000 रुपये तक का चालान हो सकता है। लेकिन कुछ लोगों को हेलमेट से छूट है। इन्हें बिना हेलमेट के भी जुर्माना नहीं देना पड़ता। 

ये भी पढे़ं- वीकेंड पर कैसे करें रामलला के दर्शन ? यहां देखें अयोध्या ट्रिप का पूरा प्लान

थर्मस की बदबू अब टेंशन नहीं, करें 2min Cleaning Hack

4 साल से कम उम्र 

4 साल से कम उम्र के बच्चों को हेलमेट पहनने की ज़रूरत नहीं है। 4 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को हेलमेट पहनना ज़रूरी है। बच्चे के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना होगा। भारत में सिख समुदाय के लोगों को भी हेलमेट से छूट है। लेकिन ये छूट सिर्फ़ पगड़ी पहनने वाले सिखों के लिए है। सिख समुदाय के लोग पगड़ी पहनते हैं, इसलिए उन्हें हेलमेट से छूट मिली है। ये लोग बिना हेलमेट के भी जुर्माने से बच सकते हैं। लेकिन ये छूट देश के कुछ ही राज्यों में है। 

 

सरदारों को है हेलमेट ना पहनने की छूट

भारत में संविधान के तहत हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार (अनुच्छेद 25) है। इस अधिकार के तहत सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति है और उन्हें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता से छूट दी गई है। भारत में मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिख समुदाय के लोगों को, जो पगड़ी पहनते हैं, हेलमेट पहनने से छूट दी गई है।

और पढे़ं- दीमक कभी नहीं करेंगे परेशान ! हजार नहीं बस इस 20रु की चीज का करें इस्तेमाल