- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- बसंत पंचमी के मौके पर इन प्यारे मैसेजेस कोर्ट्स और फोटोस से अपनों को करें विश
बसंत पंचमी के मौके पर इन प्यारे मैसेजेस कोर्ट्स और फोटोस से अपनों को करें विश
लाइफस्टाइल डेस्क : बसंत पंचमी का पावन त्योहार 26 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों, अपने बच्चों और आसपास के लोगों को शुभकामना संदेश देकर कर सकते हैं.
- FB
- TW
- Linkdin
)
आज का दिन देवी सरस्वती की पूजा करने और ज्ञान प्राप्त करने, अधिक बुद्धिमान बनने, नकारात्मकता और अंधकार से मुक्त जीवन जीने के लिए उनका आशीर्वाद लेने का दिन है। आपको और आपके अपनों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
लेकर मौसम की बहार, आया बसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलकर मनाएं दिल में भरकर उमंग और प्यार...
बसंत पंचमी की बधाई
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी पर यही दुआ है हमारी
मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले खुशी आपको, दुआ हमारी है देवी मां से ऐ दोस्त, जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
बसंत पंचमी की बधाई
सर्दी खत्म हो रही है और जैसे-जैसे फूल खिलने लगेंगे, मुझे उम्मीद है कि आपका जीवन भी खिल उठेगा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी बसंत पंचमी
बसंत पंचमी का यह शुभ दिन आपके लिए अपार ज्ञान और धन लेकर आए।
आपको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
मैं कामना करता हूं कि देवी सरस्वती आपको ज्ञान के सागर से आशीर्वाद दें, जो कभी समाप्त न हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
बसंत की ताजगी और फूलों की चमक आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लाए।
बसंत पंचमी के उत्सव के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: बच्चों का लगेगा पढ़ाई में खूब ध्यान, बस बसंत पंचमी पर करें ये पांच काम