सार
Hania Amir Simple Makeup Tutorial for Girls: हानिया आमिर के मेकअप लुक को ईद पर रिक्रिएट करें और अपने लुक को ग्लोइंग बनाएं। न्यूड मेकअप, स्मोकी आईज़ और मिनिमल मेकअप के लिए आसान टिप्स और ट्यूटोरियल्स यहां देखें।
Hania Amir Easy Makeup Tips For Girls: रजमान के साथ ईद (Eid) की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अगर आप आउटफिट तो अच्छा पहनती हैं लेकिन मेकअप के दौरान गलती कर देती हैं और लुक खराब हो जाता है तो अब बेफिक्र हो जाइए। आज हम आपके लिए हानिया आमिर के मेकअप लुक लाए हैं। जिसे रिक्रिएट कर ईद पर आप खूब ग्लो करेंगी। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
1) हानिया आमिर का न्यूड मेकअप लुक (Nude Makeup Tips & Hacks)
ईद पर कुछ सिंपल या लाइटवेट सूट पहन रही हैं तो चटक मेकअप करने से बचें। आजकल न्यूड मेकअप डिमांड में हैं। जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। हानिया ने फ्लोरल प्रिंट को मिनिमल रखते हुए ग्लोइंग न्यूड मेकअप चुना है। न्यूड आईशैडो के साथ लिक्विड हाईलाइटर और ब्लश (Liquid highlighter & Blush) यूज किया है। साथ में न्यूड ऑरेंज लिपस्टिक (Orange Lipstick) कमाल लग रही है।
2) हानिया आमिर का स्मोकी आई लुक (Smokey Eyes Makeup Tutorial)
अगर कुछ वाइब्रेंट चाहिए तो फेस मेकअप (Face Makeup Tips) की बजाय स्मोकी आई चुनें। हानिया ने ग्लोइिंग मेकअप (Glowing Makeup) के साथ रोज ब्लश लगाया है। साथ में डार्क स्मोकी आइज कमाल लग रही हैं। ऐसा मेकअप गोल्डन और डार्क कलर के कपड़ों के साथ ज्यादा प्यारा लगता है।
3) हानिया आमिर का मिमिनल न्यूड मेकअप (Minimal Nude Makeup, Glossy Lipstick Lip Balm)
अगर आप वाइब्रेंट लुक पसंद करती हैं तो ईद पर हानिया आमिर से मिनिमल न्यूड मेकअप लुक रिक्रिएट करें। फोटो में स्मोकी बेंज आइशैडो के साथ एक्ट्रेस ने मिमिमल पिंक ब्लश चुना है। उनके लुक में चार चांद ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक (Brown Lipstick) लगा रही है। वाइब्रेंट मेकअप से तंग आ चुकी हैं तो इसे ईद पर रिक्रिएट करें।