Festive Mehndi Designs Half Hand: फेस्टिवल में कई बार टाइम की कमी या भारी डिजाइंस का झंझट हमें परेशान कर देता है। ऐसे में आप इस बार लगाएं हाफ हैंड मेहंदी डिजाइंस, जो कमाल का ग्रेस देंगी।
सावन का महीना, हरियाली तीज और राखी, ये तीनों ही ऐसे फेस्टिव सीजन हैं, जब हर महिला चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे अलग और सुंदर दिखे। लेकिन कई बार टाइम की कमी या भारी मेहंदी डिजाइंस का झंझट हमें परेशान कर देता है। ऐसे में हाफ हैंड मेहंदी डिजाइंस बेस्ट ऑप्शन हैं, जो कम समय में भी हाथों को पूरी तरह सजाते हैं। यहां देखें कुछ ट्रेंडी, आसान और फेस्टिव थीम के हिसाब से परफेक्ट हाफ हैंड मेहंदी डिजाइंस।
लोटस फूल और बेल डिजाइन मेहंदी
इस डिजाइन में हथेली और उसके आसपास छोटे-छोटे लोटल फूल बनाए जाते हैं। साथ ही उसे भरने के लिए बेल डिजाइन बनाई जाती है। ये डिजाइन खासकर तीज के व्रत या सावन के मौके पर बहुत सुंदर लगती है। लोटल और बेल का डिजाइन त्योहार की पारंपरिकता दिखाता है और हाथों को सुंदर बनाता है।
जालीदार नेट मेहंदी डिजाइन
नेटेड पैटर्न या जाली डिजाइन आजकल ट्रेंडिंग है। हाथ के सेंटर से फिंगर तक जाली बनाई जाती है, जिससे हाथ लंबा और एलिगेंट दिखता है। राखी के दिन में अगर आप कोई इंडो वेस्टर्न पहन रही हैं, तो ये डिजाइन सूट और प्लाजो के साथ बहुत क्लासी लगेगा।
और पढ़ें - सुहागिनों की बढ़ जाएगी सुंदरता, कथा-पूजा में लगाएं ईजी मेहंदी डिजाइन
मंडला हाफ हैंड डिजाइन
मंडला पैटर्न में गोल सर्कल मोटिफ्स होते हैं, जो सिंपल लुक के साथ आध्यात्मिक टच भी लाते हैं। सावन और तीज के व्रत पर ये मेहंदी डिजाइन मिनिमलिस्ट और ग्रेसफुल लुक देती है। इसमें बीच में बड़ा मंडला बनाकर चारों तरफ छोटे डॉट्स और पेटल्स से सजावट की जाती है।
पंखुड़ी वाली मेहंदी डिजाइन
इस डिजाइन में हथेली पर बड़े-बड़े फूलों की पंखुड़ियां बनाई जाती हैं और उंगलियों पर हल्की मेहंदी लगाई जाती है। ये आसान होने के साथ-साथ हाथों को भरा-भरा दिखाता है। खासकर उन लड़कियों के लिए जो जल्दी में मेहंदी लगाना चाहती हैं।
और पढ़ें - सावन में हरी चूड़ियां ही काफी नहीं, हाथों में रचाएं पिया के नाम की शानदार मेहंदी
हार्ट डिजाइन मेहंदी
इसबार हथेली के बीच से कलाई तक हार्ट डिजाइन बनाएं। इसमें आसपास गोल घेरे और छोटे-छोटे बिंदियों से पैटर्न बनाए जाते हैं। ये डिजाइन देखने में ऐसा लगता है जैसे आपने हाथों में सुंदर पेटिंग बना रखी हो। राखी के दिन अगर हाथों में ज्यादा चूड़ियां नहीं पहन रहीं, तो ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा।