सार
Weekend Getaways near Ahmedabad: गुजरात के पाटन जिले में स्थित सिद्धपुर में रंग-बिरंगी हवेलियों, प्राचीन मंदिरों और ब्रह्मकुंड जैसे पवित्र स्थलों को एक्सप्लोर करें। यहां देखें अहमदाबाद से एक आदर्श वीकेंड गेटवे के बारे में।
ट्रैवल डेस्क। कहते हैं दुनिया इतनी बड़ी है कि शायद पूरी जिंदगी कम पड़ जाये। ऐसे में अगर आप भी ट्रैवल की हसरत रखते हैं तो बाहरी देशों से पहले भारत के दर्शन जरूर करें। यहां हर राज्य की अपनी अलग शान है। उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से इस बार गुजरात की सैर करें। यहां पर आपको थार रेगिस्तान से लेकर बिल्कुल अलग कल्चर मिलेगा। हालांकि यहां स्थित सिद्धपुर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये जगह पाटन जिले में स्थित है। जिसका अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यहां पर ऐसी कई रंग-बिरंगी हवेलियां स्थित हैं जो इसे खास बनाती है। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
सिद्धपुर में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन
आप भी महलों से हटकर हवेलियों को निहारना चाहते हैं तो सिद्धपुर आ सकते हैं। यहां पर हवेलियों के अलावा ऐसी कई जगहें स्थित है जो दिल को भा जाएंगी। यहां पर मौजूद ब्रह्माकुंड सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। इसके अलावा आप मातृ गया जा सकते हैं। बिंदु सरोवर और पंचमुखी हनुमान मंदिर, सिद्धनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।
सिद्धपुर कैसे पहुंच सकते हैं?
सिद्धपुर पहुंचने के लिए हवाई, रेल और सड़क मार्ग तीनों से जा सकते हैं। सिद्धपुर से अहमदाबाद एयरपोर्ट 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जब सिद्धपुर रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। आप बस और कार से भी सीधे सिद्धपुर पहुंच सकते हैं। यहां रुकने के लिए भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। सिद्धपुर बजट फ्रेंडली सिटी है। जहां पर आपको धर्मशालाओं से लेकर लग्जरी होटल मिल जायेंगे। यहां पर सुविधा के अनुसार ठहर सकते हैं। इस जगह को वीकेंड पर भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Travel News: 2024 में टूरिस्टों की पहली पसंद बने ये यूरोपीय देश, दूसरा तो खास !