- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Gudi padwa looks: अप्सरा सी खूबसूरत लगेंगी आप जब गुड़ी पड़वा पर ट्राई करेंगी ये 7 साड़ी लुक्स
Gudi padwa looks: अप्सरा सी खूबसूरत लगेंगी आप जब गुड़ी पड़वा पर ट्राई करेंगी ये 7 साड़ी लुक्स
लाइफस्टाइल : 22 मार्च को गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में घर पर विशेष पूजा अर्चना की जाती और खुशियां मनाई जाती है। घर की महिलाएं सुंदर-सुंदर कपड़े पहन कर तैयार होती हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह का लुक इस बार ट्राई कर सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
-1679369479151.jpg)
टेलीविजन एक्ट्रेस अनुपमा भी इन दिनों अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में आप रूपा गांगुली के इस लुक में गजब की खूबसूरत लगेंगी, जिसमें उन्होंने ग्रीन और मेहरून कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ पफ स्लीव ब्लाउज और बहुत ही एलिगेंट ज्वेलरी कैरी की है। साथ ही बालों में उन्होंने सुंदर सा मेसी बन बनाया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने सिंपल सोबर लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसे में आप गुड़ी पड़वा पर उनकी तरह ऐसी पर्पल और ब्लू कलर की बॉर्डर वाली हैवी साड़ी पहन सकते हैं। इसके साथ नाक में नथ, कानों में झुमके और गले में हार जरूर पहने और चांद शेप की बिंदी लगाकर अपना लुक पूरा करें।
अंकिता लोखंडे का ये मराठी लुक भी काफी इंटरेस्टिंग हैं। उन्होंने इसमें हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हैं और इसके साथ एक सिल्क की एक्स्ट्रा चुन्नी भी कैरी की है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है।
टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई का यह मराठी लुक भी काफी स्टनिंग लग रहा है। उन्होंने हाफ ड्रेप साड़ी हाफ ड्रेप धोती स्टाइल साड़ी कैरी की है और इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया है। गले में चोकर सेट और दो लंबे हार पहने हैं और बिंदी लगाकर अपने स्टाइल को पूरा किया है।
माधुरी दीक्षित के इस मराठी लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। जिसमें उन्होंने बेहद सिंपल ब्लू और ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है। इसके साथ पर्ल्स वाला नेकलेस और नाक में नथनी पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।
फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा ने बेहद ही खूबसूरत मराठी लुक्स ट्राई किए थे। उनके लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। जैसे इस स्टाइल में उन्होंने लाल कलर के बूटियों वाला हैवी ब्लाउज के साथ व्हाइट कलर की सिंपल साड़ी पहनी है। उन्होंने गले में थ्री लेयर नेकलेस और कानों में झुमके नाक में नथनी बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है।
अगर आपकी एज 50 प्लस है और आप सिंपल सोबर दिखना चाहती हैं, तो काजोल के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत मराठी साड़ी पहनी है और इसमें बड़ी सी बिंदी लगाकर वह बिल्कुल मराठी मुलगी लग रही हैं।