Latest green saree trends: ग्रीन साड़ी का जादू कभी खत्म नहीं होता। अगर आप 2026 में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो परंपरा और ट्रेंड दोनों को साथ लाए, तो इन 6 कढ़ाईदार ग्रीन साड़ियों में से कोई भी एक आपके वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा देगी। 

फैशन हर साल लौटकर आता है और इस बार ग्रीन साड़ी डिजाइंस की वापसी हुई है। यह रंग अब सिर्फ ट्रेडिशन का नहीं, बल्कि रॉयल्टी और मॉडर्न एलिगेंस का साइन बन गया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर डिजाइनर रैम्प तक, हर जगह ग्रीन साड़ियों की चमक दिख रही है कभी एमराल्ड ग्रीन सिल्क तो कभी मिंट ग्रीन ऑर्गेंजा, हर शेड अपनी अलग कहानी कह रहा है। अगर आप भी शादी या फेस्टिव सीजन में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो क्लासिक भी लगे और यूनिक भी, तो ग्रीन साड़ी आपका परफेक्ट फैशन इन्वेस्टमेंट है। यहां देखें 6 मशहूर कढ़ाईदार ग्रीन साड़ी डिजाइंस, जिन्हें हर महिला की अलमारी में होना चाहिए।

एमराल्ड ग्रीन जरी एंब्रायडरी साड़ी (Emerald Green Zari Embroidered Saree)

यह साड़ी अपने आप में एक स्टेटमेंट है। एमराल्ड ग्रीन कलर पर बारीक गोल्डन जरी कढ़ाई इसे रॉयल और ग्लैमरस बनाती है। साड़ी पर फ्लोरल और मॉटिफ पैटर्न्स में हैंड जरी वर्क किया गया है जो लाइट में खूबसूरती से चमकता है। इसे स्लीवलेस गोल्ड ब्लाउज और कुंदन जूलरी के साथ पहनें, ताकि लुक रिच और क्लासिक लगे।

और पढ़ें - कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज

View post on Instagram

बॉटल ग्रीन रेशम वर्क साड़ी (Bottle Green Resham Work Saree)

रेशम थ्रेड वर्क और सीक्विन बॉर्डर का यह कॉम्बिनेशन बॉटल ग्रीन साड़ी को नई लाइन देती है। इसका खास अट्रैक्शन हैंड स्टिच्ड पैच एम्ब्रॉयडरी और मिनी फ्लोरल मोटिफ्स हैं। आप इसे पूजा, हल्दी या किसी खास फंक्शन में पहन सकती हैं। बालों में गजरा, टेंपल जूलरी और गोल्ड सैंडल्स के साथ यह एथनिक लुक देगी।

ऑलिव ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी (Olive Green Organza Saree)

अगर आप लाइटवेट और ग्रेसफुल आउटफिट चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा फैब्रिक की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसमें सीक्विन बॉर्डर, क्लासिक थ्रेड वर्क और मिनिमल बुटी पैटर्न्स हैं, जो इसे मॉडर्न टच देते हैं। स्लीक बन या ओपन हेयर के साथ पर्ल जूलरी पहनें। इससे लुक मिनिमल और स्टाइलिश लगेगा।

और पढ़ें - 2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

View post on Instagram

पैरेट ग्रीन हैंड एंब्रायडर्ड साड़ी (Parrot Green Hand Embroidered Saree)

पैरेट ग्रीन कलर अपने आप में एक फ्रेश और एनर्जेटिक टोन देता है। इस साड़ी में हैंड एम्ब्रॉयडरी और छोटे मिरर का वर्क आपको खूबसूरत लुक देगा। बॉर्डर पर थ्रेड फ्लोरल पैटर्न्स लें, जो इसे परफेक्ट Day Celebration Saree बना देगा। आप इसे ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर जूलरी के साथ पहनें। साथ में फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज से लुक को इंडो-फ्यूजन बनाएं।

डार्क ग्रीन वेलवेट साड़ी (Dark Green Velvet Saree)

वेलवेट हमेशा रॉयल्टी की पहचान रही हैं और जब यह ग्रीन कलर में हो, तो इसका अट्रैक्शन कई गुना बढ़ जाता है। इस साड़ी में गोल्ड थ्रेड एम्ब्रॉयडरी, स्टोन डिटेल्स और रिच टेक्सचर इसे विंटर वेडिंग का स्टेटमेंट पीस बनाते हैं। स्मोकी आई मेकअप, स्लीक बन और स्टोन चोकर नेकलेस के साथ पहनें।

View post on Instagram

मिंट ग्रीन फ्लोरल एंब्रायडर्ड साड़ी (Mint Green Floral Embroidered Saree)

मिंट ग्रीन कलर सॉफ्ट लक्जरी टोन माना जा रहा है। इस साड़ी में मल्टीकलर थ्रेड फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और सीक्विन बॉर्डर आपको मिल जाएंगे। यह साड़ी हल्के फैब्रिक और फ्लोई ड्रेप के कारण बेहद कम्फर्टेबल है और फोटो में बहुत खूबसूरत दिखती है। मिनिमल गोल्ड जूलरी और सॉफ्ट पेस्टल मेकअप से लुक को एलीगेंट रखें।