सार

ब्लाउज में मोतियों की लेस और लटकन लगवाकर पाएं फैंसी और स्टाइलिश लुक। सस्ते में मार्केट से मोती खरीदकर ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स को सजाएं।

Pearls added Blouse: भले ही अपने गले में मोतियों की माला खूब पहनी हो लेकिन अब मोतियों को अपने ब्लाउज में सजाने का समय आ गया है। आप मार्केट से मोतियों की लड़ी खरीदकर अपने ब्लाउज में लगवा सकती हैं। मोतियों को ब्लाउज एड कराने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। आईए जानते हैं किस तरह से आप ब्लाउज में मोतियों को टेलर की मदद से लगवाकर फैंसी लुक पा सकती हैं।

सस्ते में मार्केट से खरीदें पर्ल लेस 

मार्केट में आपको मीटर के हिसाब से मोतियों की लेस मिल जाएगी। इस लेस का इस्तेमाल आप ब्लाउज के नेकलाइन में करने के साथ ही बैक नेकलाइन में भी कर सकते हैं। आप चाहे तो ब्लाउज के स्लीव्स में मोती की लेस लगवा कर ब्लाउज की कीमत बढ़ा सकती हैं। आईए जानते हैं कौन से पर्ल डिजाइन आपके ब्लाउज की कीमत बढ़ा देंगे।

बनवाएं मोतियों की लटकन वाले स्लीवलेस ब्लाउज

View post on Instagram
 

अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो मोतियों की लटकन को आस्तीन में लगवा कर ब्लाउज को फैंसी बनवा सकती है। आप दर्जी से अपने मनपसंद ब्लाउज के बारे में बात करें और उनसे पूछे की आखिर मोतियों की कितनी लटकन की जरूरत उन्हें पड़ेगी?इस हिसाब से आप 50 से ₹100 के अंदर मोती खरीद कर ब्लाउज में लगवा सकती हैं। वहीं एक मोती क लड़ आपको 20 रु में मिल जाएगी।

समर रहेगा कूल-कूल, पहनें कॉटन के 8 Wrap Around Skirt

ब्लाउज के नेकलाइन में लगवाएं मोती लड़ी

View post on Instagram
 

अगर आप शादी फंक्शन के लिए तैयारी कर रही है तो आप प्रिंटेड साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज में भी मोती की लटकन लगवा सकती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में शेप के अकॉर्डिंग मोतियों की लड़ी लगवाएं। ये दिखने में सिजलिंग लुक देगा।

और पढ़ें: Madras Checks Saree लगेंगी No.1, ऑफिस स्टाइल में लाएं ट्विस्ट