Father's Day 2025 Gift Idea: पापा के लिए अगर अभी तक कोई स्पेशल गिफ्ट नहीं सोच पाएं हैं तो यहां पर हम आपको लास्ट मिनट गिफ्ट आइडिया के बारे में बताएंगे। जिसे पाकर वो आपको गले से लगा लेंगे।

Father's Day 2025 Gift Idea: पापा जो हर बच्चे के इमोशन से जुड़े होते हैं, जिन्हें हम अपना आधार मानते हैं उन्हें अगर कुछ गिफ्ट करना होता है तो लगता है कि ऐसा क्या दें कि वो उनके लिए यादगार बना जाएं। 15 जून को पिता दिवस मनाया जा रहा है। अगर अभी तक आप गिफ्ट को लेकर कुछ सोच नहीं पाएं है तो बिल्कुल परेशान न हो। यहां आपके लिए कुछ खास एक्सपीरियंस गिफ्ट और पर्सनलाइज्ड टच वाले आइडियाज हैं जो पापा को ये दिखाएंगे कि आपने उनकी पसंद और समय की कद्र की है।

एक्सपीरियंस गिफ्ट – साथ अनुभव का तोहफा

ड्राइविंग एक्सपीरियंस वाउचर: अगर आपके पापा को स्पीड या ड्राइविंग का शौक है तो उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। उनसे ढेर सारी बातें करें। अगर शहर में रेसिंग का आयोजन हो रहा है तो टिकट खरीदकर उन्हें वहां लेकर जाएं।

कॉन्सर्ट टिकट्स: शहर में अगर कहीं पर कॉन्सर्ट का आयोजन है तो फिर आप उन्हें वहां पर भी लेकर जा सकते है। पापा अगर नाटक या मूवी देखने के शौकीन है तो फिर उनके लिए टिकट खरीदें और साथ में लेकर जाएं। ये उनके लिए एक यादगार अनुभव दे सकते हैं।

पर्सनल टच वाउचर्स

रेस्टोरेंट वाउचर: खाना सिर्फ एक गिफ्ट नहीं होता है, बल्कि पापा के साथ वक्त गुजारने का मौका मिलता है। पापा के लिए एक अच्छे रेस्टोरेंट में टेबल बुक करें और वहां लेकर जाएं। उन्हें उनका पसंदीदा डिश खिलाएं और बचपन को याद करें।

पर्सनल केयर वाउचर: पापा के लिए आप स्पा बुक कर सकते हैं। इसके अलावा पार्लर की भी बुकिंग करा सकते हैं। पापा की फादर्स डे पर ग्रुमिंग कराकर उन्हें सरप्राइजकर दें।

दान आपके नाम से:किसी खास कारण के लिए दान । अगर आपके पापा का दिल समाज या पर्यावरण के कार्यों में लगता है, यह उनका दिल छू लेने वाला उपहार है ।

फोटो स्क्रैपबुक: आप फोटो स्क्रैपबुक भी पापा को गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें बचपन से अबतक की यादों को समेटकर फोटो निकलवाएं और उन्हें दें। ये गिफ्ट देखकर उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।