Latest Blouse Designs : फेस्टिव सीजन में साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज की तलाश है? यहां देखें कोर्सेट, कटआउट और हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन फोटो, जो आपके लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बना देंगे।

Blouse Design Photo: नवरात्रि, करवाचौथ और दीपावली जैसे बड़े त्योहार लगातार पड़ने वाले हैं। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान इवेंट, पार्टी और लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है। त्योहारी सीजन में साड़ी पहनने की बात अलग है। आप साड़ी तो डिसाइड कर ली है लेकिन मैचिंग ब्लाउज सिलवाने के पैसे नहीं है तो यहां देखें ब्लाउज की डिजाइन जो हर आउटफिट के साथ ग्लैमरस डीवा वाला लुक देगी।

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

View post on Instagram
 

हल्की हो या फिर भारी साड़ी आप कोर्सेट ब्लाउज के साथ फैशन को चार गुना ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। ये लुक इंहेंस करने के साथ ही आउटफिट में ग्लैमअप भी जोड़ता है। यहां तक महिला ने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ मल्टीकलर थ्रेड एंब्रॉयडरी पर स्लीवकट कोर्सेट डिजाइन कैरी किया है। वहीं, बैक को स्टाइलिश रखते हुए डोरी लगाई है। आप इसे पहनकर महफिल में छा सकती हैं। अगर ऐसा ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो मेकअप और हेयरस्टाइल बिल्कुल मिनिमल रखें।

ये भी पढ़ें- Stylish Dress for Women : श्लोका मेहता जैसी दिखेंगी रानी ! 1K में ऑनलाइन देखें मिलती-जुलती ड्रेस

कटआउट ब्लाउज

View post on Instagram
 

जिन महिलाओं को ज्यादा डीप नेक या फिर बोल्ड लुक पसंद नहीं आता है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आप कटआउट ब्लाउज की मदद से ब्यूटीफुल दिख सकती हैं। यहां पर मस्टर्ड येलो कलर साड़ी के साथ महिला ने हैवी वर्क वेलवेट फैब्रिक पर कटआउट ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक निखार रहा है। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो किसी भी प्लेन और ट्रेडिशनल साड़ी संग इसे कैरी हैवी लुक पा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- करवा चौथ साड़ी में दिखेंगी हुस्नपरी, जेनिफर विंगेट से 4 लुक करें रीक्रिएट

हॉल्टर नेक ब्लाउज

View post on Instagram
 

अगर आप साड़ी में सेसी दिखना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज के बढ़िया ऑप्शन शायद ही हो। ये नेक, क्लीवेज लाइन को कवर रखते हुए साइड कर्व को फ्लॉन्ट करता है। आजकल ऐसे ब्लाउज डिमांड में हैं। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन्हें स्टिच कराने के साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।