सार
Fancy half sleeve: साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहन रही हैं तो हॉफ स्लीव्स में पफ, क्रीज्ड या मोती वर्क वाले फैंसी डिजाइन ट्राई करें। ये आपके लुक को ट्रेंडी और एलिगेंट बनाते हैं।
Design in half sleeve blouse: अगर आप सिंपल साड़ी के साथ हॉफ स्लीव ब्लाउज पहन रही हैं तो प्लेन के बजाय कुछ फैंसी डिज़ाइन चुनें। हल्के-फुल्के स्लीव डिजाइन भी ब्लाउज की कीमत बढ़ा देते हैं। आईए जानते हैं कैसे सिंपल से ब्लाउज के स्लीव्स को फैशनेबल डिजाइन बनवाकर फैंसी बनाया जा सकता है।
गोल्ड मोती संग कट ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज के स्लीव्स में आप क्रिस- क्रॉस या ट्रायंगल कट के साथ फैंसी डिजाइन बनवा सकती हैं। चाहे तो ब्लाउज के बॉटम में फ्रिल लगवाकर या लटकन लगवाकर फैंसी डिजाइन क्रिएट कराएं। आपको टेलर के पास ही ब्लाउज से जुड़े फैंसी आइटम्स मिल जाएंगे। फैंसी ब्लाउजन बनवाने में 100 रु का अधिक खर्च हो सकता है।
क्रीज्ड ब्लाउज स्लीव डिजाइन
अगर आप कांजीवरम या फिर बनारसी साड़ी के साथ सिल्क ब्लाउज बनवाने जा रही है तो सिंपल स्लीव के बजाय क्रीज्ड स्लीव बनवा सकती हैं। आसानी से दर्जी ऐसी स्लीव बनवा देंगे। उसमें आप चाहे तो नीचे की तरफ फ्लोरल डिजाइन भी ऐड करवा सकती हैं।
पफ डिजाइन ब्लाउज स्लीव
हॉफ स्लीव्स ब्लाउज का चाहे कोई भी फैब्रिक हो, आप आसानी से पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये दिखने में फूले हुए से खूबसूरत दिखते हैं। सिल्क के ब्लाउज में पफ स्लीव ज्यादा आकर्षक दिखते हैं। हॉफ स्लीव ब्लाउज में नए-नए डिजाइन अच्छे लगते हैं। आप दर्जी से भी इसकी जानकारी ले सकती हैं।