सार
Earrings for Eid 2025: ईद के लिए गौहर खान के इयररिंग्स कलेक्शन से अपने आउटफिट को और भी खास बनाएं। चांदबाली, फ्लोरल सिल्वर और पर्ल इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा करें।
Fancy Earrings for Eid Outfits: रमजान का महीना शुरू होने के साथ ईद की तैयारियां भी होने लगी हैं। सबसे ज्यादा टेंशन महिलाओं को रहती है आखिर पहनें क्या। कभी आउटफिट नहीं मिलता को भी ज्वेलरी। ऐसे में आपने ड्रेस डिसाइड कर ली है लेकिन इयररिंग्स को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल ,आज हम आपके लिए गौहर खान का इयररिंग कलेक्शन लाए हैं जो सूट-साड़ी दोनों संग बहुत कमाल लगेगा।
1) सूट संग पहनें चांदबाली इयररिंग्स (Chandbali earrings designs)
टिश्यू सूट में गौहर खान का नूर देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने लुक को हैवी पर्ल-स्टोन चांदबालियों के साथ बनाया है। आप भी आउटफिट संग इयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो मैचिंग-कंट्रास्ट में कुछ अलग ट्राई करते हुए इसे चुन सकती हैं। बाजार में 300 रु तक एक से बढ़कर चांदबाली मिल जाएंगी। जिसे आप ईद आउटफिट संग टीमअप कर सकती हैं।
2) साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे फ्लोरल सिल्वर इयररिंग्स ( Silver Earrings for Girls)
अगर आप ज्यादा भारी ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो सिल्वर इयररिंग्स खरीदें। बाजार-ऑनलाइन ये कई डिजाइन में मिल जाएंगे। गौहर खान ने साटन साड़ी को मिनिमल लुक देते हुए सिल्वर इयररिंग्स कैरी किए हैं। आप भी कुछ डिसेंट ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया डिजाइन नहीं मिलेगी।
3) ईद पर चुनें पर्ल इयररिंग्स (Simple Pearl Earrings)
हैवी इयररिंग्स के साथ आउटफिट की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आप भी कुछ हल्का पहनने की सोच रही हैं तो हैवी इयररिग्स कैरी करें। गौहर खान ने ट्राइंगल शेप पर लॉन्ग इयररिंग्स पहनी है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।