- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Eid mehndi design: ईद पर ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन, हाथ और पैर में लगेगी बहुत खूबसूरत
Eid mehndi design: ईद पर ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन, हाथ और पैर में लगेगी बहुत खूबसूरत
लाइफस्टाइल: ईद का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ईद पर मेहंदी लगाने का भी बहुत क्रेज होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन जो आप ईद पर ट्राई कर सकती हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
-1681723780321.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
अरेबिक मेहंदी डिजाइन बहुत सिंपल और खूबसूरत लगती है आप इन्हें हाथ और पैर दोनों में ट्राई कर सकते हैं।
इस तरह की ब्रेसलेट नुमा अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी हाथों पर बहुत खूबसूरत लगती है।
अगर आप फुल हैंड मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह की बारीक डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी हाथ पर लगा सकते हैं।
ईद पर इस तरह की शेडिंग वाली अरेबिक मेहंदी भी बहुत अच्छा लुक आपके हाथों को देगी।
अगर आप फ्रंट हैंड के लिए मेहंदी की डिजाइन तलाश रहे हैं, तो हथेली पर इस तरह की सिंपल और छोटी सी मेहंदी डिजाइन भी आप बना सकती हैं।
बैक हैंड पर इस तरह की बारीक काम की हुई मेहंदी बेहद खूबसूरत लगेगी और आपके हाथों को बहुत अट्रैक्टिव लुक देगी।
पैरों के लिए अगर आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो इस तरीके की डिजाइन आप ईद के मौके पर लगा सकते हैं।
जिन लड़कियों की अभी-अभी शादी हुई है और उनकी पहली ईद है, तो वह इस तरह की अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपने पैर पर लगा सकती हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत मोर का डिजाइन बना हुआ है।
इस तरह की बारीक वर्क किया हुई मेहंदी डिजाइन भी पैरों पर बहुत खूबसूरत लगती है।
पैरों पर इस तरह की मोटी आउटलाइन और शेडिंग वाली अरेबिक मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लुक आपके पैरों को दे सकती हैं।
और पढ़ें- इस बार ईद पर ट्राई करें यह अरेबिक मेकअप लुक, खूबसूरती में लगा देगा चार चांद