सार
अपनी अलमारी को मिनटों में व्यवस्थित करने के आसान हैक्स। लॉन्ग कोट, जींस, जैकेट, शेरवानी और ब्लेज़र को सही तरीके से रखने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक्स और पाएं व्यवस्थित अलमारी।
लाइफस्टाइल डेस्क। अलमारी संजोकर रखना हर किसी की आदत में नहीं होता। बच्चे हो या बड़े हर रोज इस्तेमाल करने से सामान तितर-बितर हो ही जाता है। सामान फैला है तो काम भी ज्यादा बढ़ता है और जरूरत पड़ने पर चीजें कभी मिलती नहीं। आप भी अगर इसी समस्य ये जूझती हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, आज हम आपके लिए कुछ ईजी और सिंपल हैक्स लेकर आये हैं जिसे फॉलो कर आप मिनटों में अलमारी ठीक कर सकती हैं इतना ही नहीं, सारा सामान भी एक जगह मिल जायेगा तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
लंबे और बड़े कपड़ों को कैसे रखें?
अलमारी में सबसे ज्यादा जगह लॉन्ग कोट या फिर गाउन लेते हैं। आप इन्हें रखने के लिए सबसे पहले फोल्ड कर लें, हैंगर में ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से लगाएं और हैंगर की शोल्डर पर स्लीव्स को टिक करे। इससे ये फोल्ड हो जाएगा और आपकी जगह भी बचेगी।
ये भी पढ़ें- गहरे प्यार का मतलब खुद को नहीं है खोना, रिलेशनशिप में खुद को संभालें ऐसे
जींस कैसे फोल्ड करें?
जींस आम दिनों में हर कोई पहनता है लेकिन इसे रखने के लिए ज्यााद जगह की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप एक हैंगर में दो से तीन कपड़े टांगते हैं तो वजन के कारण वह नीचे गि जाते हैं और काम बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए मोहर साइड से हैंगर में पैंट डालें फिर हैंगर को पलटकर दूसरा मोहरी भी डाल दें। ऐसा करने से हैंगर पर कितना ही जोड़ क्यों न पड़े लेकिन जींस नीचे नहीं गिरेगी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ स्नान के बाद रामलला के दर्शन कैसे करें? जानें अयोध्या पहुंचने के मार्ग
हैंगर में टीर्शट कैसे टांगे
हैंगर में आप टीशर्ट टांगना तो आसान है लेकिन अगर ये हुडी या फिर जैकेट हो तो थोड़ा मुश्किल हो जाती है। ऐसे में हैंगर टीर्शट के बिल्कुल बीच में रखें, और दोनों स्लीव्स को अंदर से डाल लें और हैंगर उठा लें। ऐसा करने से भारी से भारी जैकेट भी हैंगर में टंग जायेगी और ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ब्लेजर और शेरवानी कैसे रखें
शेरवानी और ब्लेजर अलमारी में टांगने के लिए दो हैंगर की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले, उल्टी साइड से ब्लेजर हैंगर में डालें फिर ऊपर शोल्डर में भी हैंगर लगाएं। ऐसा करने से आपकी शेरवानी में कम जगह में आसानी से फोल्ड हो जायेगी और इसे रखने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- बच्चे की प्लानिंग कर रहे तो खाएं 5 चीजें, जल्द मिल सकती है खुशखबरी !