सार
How to clean ceiling fan easily at home: ऊंचाई पर लगे पंखे को साफ करना अब होगा आसान! इस आसान तरीके से बिना सीढ़ी के, घर पर ही मिनटों में पंखा साफ करें।
लाइफस्टाइल डेस्क। घर में साफ-सफाई की जब बात आती है तो सबसे मुश्किल काम पंखा साफ करना होता है। इसमें जमी धूल पंखों के पर भी खराब करती है। ऐसे में किसी बड़े टास्क से कमी नहीं। स्टूल, गीला कपड़ा और न जानें क्या-क्या महिलाएं इस्तेमाल करती हैं। जिन्हें धूल से दिक्कत हो उनके ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी स्टूल पर खड़े होकर पंखा साफ करते-करते तंग आ गई हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए बिल्कुल ईजी ट्रिक्स लाये हैं,जिनकी मदद से पंखा मिनटों में साफ होगा।
पंखा साफ करने का ईजी तरीका
आप भी ऊंचाई के कारण पंखा साफ नहीं कर पाती हैं तो सबसे एक हैंगर ले लें और उसकी टांगने वाली साइड को सीधा कर लें। अब इसमें कोई भी प्लास्टिक का पाइप लगाये। अगर प्लास्टिक क पाइप नहीं है तो आप वाइपर वाले पाइप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बस देसी जुगाड़ बनकर तैयार है। पंखे की ऊंचाई तक ये आराम से पहुंच जाएगा। साफ करने के लिए दो बड़े-फॉम को हैंगर के अंदर बांध दें। फॉम नहीं तो कपड़े का यूज भी किया जा सकता है हालांकि फॉम से पंखा बिना मेहनत के साफ हो जाता है। जब ये हो जाए तो पंखे की ड्राई क्लीनिंग करें और सारी धूल साफ करें।
ये भी पढ़ें- भाग्यश्री से जानें 35 साल की शादी के बाद भी मैरिड लाइफ में प्यार कैसे बनाए रखें?
दूसरे स्टेप में एक टब में गरम पानी और कोई भी डिर्जेंट ले लें और उसमें फॉम को डालें जबतक पूरा अब्जॉर्व नहीं कर लेता। अब इससे आप पंखा साफ करें। देखेंगी कुछ समय बाद पंखा चमकने लगेगा। इसके लिए न तो सीढ़ी की जरूरत पड़ी और न ही कपड़े की। बस आपका पंखा साफ हो गया। इसे हर हफ्ते कर सकती है ताकि पंखा ज्यादा गंदा न हो।
ये भी पढ़ें- पति और फीमेल फ्रेंड का ड्रीम ट्रिप, पत्नी का विरोध क्यों?
ये भी पढ़ें- किचन में ऐसे रोमांस करती हैं भाग्यश्री! 35 साल बाद भी मैरिज लाइफ में है चार्म