सार
Dupatta draping hacks: प्लेन, प्रिंटेड या हैवी वर्क वाली कुर्ती पर दुपट्टा कैसे ड्रेप करें? जानिए स्टाइलिश टिप्स और पाएं एलिगेंट लुक।
How To Drape Dupatta On Kurtis: सलवार सूट, शरारा कुर्ता या प्लाजो कुर्ता पहनने पर अक्सर लेडीज को यह कन्फ्यूजन रहता है कि इसके साथ चुन्नी को कैसे ड्रेप किया जाए? जिससे एलिगेंट लुक भी मिले और कुर्ती की डिजाइन भी हाइड न हो? तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक वायरल वीडियो, जिसमें आपको बताया गया है कि कैसे आप अलग-अलग प्रकार की कुर्तियां पर चुन्नी को ड्रेप (Kurte par chunni pehenane ka tarika) करके ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
किस तरह की कुर्ती पर कैसा दुपट्टा पहनें (What kind of dupatta to wear on which type of kurti?)
इंस्टाग्राम पर stylewithrashi नाम से बने पेज पर दुपट्टा ड्रेपिंग हैक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि प्लेन कुर्ती या नेकलाइन वर्क वाली कुर्ती के साथ आपको किस तरह की चुन्नी कैरी करनी चाहिए। तो अगली बार जब आप सूट पहनें, तो इस दुपट्टा ड्रेपिंग हैक को ट्राई कर सकते हैं-
नेकलाइन एंब्रॉयडरी पर कैसा कुर्ता पहने (How to wear kurta with neckline embroidery)
अगर आपके कुर्ते पर नेकलाइन हैवी एंब्रॉयडरी या वर्क किया गया है, तो कभी भी ओपन दुपट्टा ना डालें। ऐसा करने से एंब्रॉयडरी हाइड हो सकती है। ऐसे कुर्तों के साथ हमेशा हाथों में चुन्नी ड्रेप करके पहनें। इससे एलिगेंट और क्लासी लुक मिलता है।
प्रिंटेड कुर्ता सेट पर कैसी चुन्नी पहने (How to wear chunni with printed kurta set)
अगर आपका कुर्ता सेट प्रिंटेड है और उसके साथ प्लेन चुन्नी हैं, तो हमेशा गले पर पतली सी प्लीट्स बनाकर चुन्नी डालें। इससे कुर्ता सेट को बैलेंस लुक मिलता है।
ये भी पढ़ें- सिंपल कुर्ती को दें नया अंदाज ! 8 Stylish Sleeve Design के साथ
प्लेन कुर्ता सेट पर कैसी चुनी पहनें (How to wear chuni on plain kurta set)
अगर आपका कुर्ता सेट एकदम प्लेन है और इसके साथ हैवी वर्क की हुई चुन्नी हैं, तो इसे एन्हांस करने के लिए आप एक साइड चुन्नी ड्रेप करके फ्री हैंड ओपन रखें या फिर इंफिनिटी ड्रेप भी ऐसे कुर्ते पर एलिगेंट लगता है।
वी नेक कुर्ता सेट पर कैसी चुन्नी ड्रेप करें (How to Drape Chunni on V Neck Kurta Set)
अगर आपका कुर्ता सेट वी नेक है और हैवी एंब्रॉयडरी या लेस लगी है, तो इसके ऊपर आप दोनों शोल्डर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी कर सकती हैं। यह कुर्ता सेट को बहुत ही क्लासी और एलीगेंट लुक देता है। इसके अलावा आप वन साइड वर्टिकली चुन्नी भी कैरी कर सकती हैं।
और पढ़ें- देसी लुक में ग्लैमरस टच! ₹200 में पाएं V नेक Short Kurti