- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- छोटी हाईट में दिखेगा परफेक्ट शेप! चुनें Nushrratt Bharuccha से 5 ड्रेस
छोटी हाईट में दिखेगा परफेक्ट शेप! चुनें Nushrratt Bharuccha से 5 ड्रेस
Nushrratt Bharuccha latest dress idea: डीप वी नेक ड्रेस से लेकर कॉइन वर्क जैकेट और नुसरत भरूचा जैसे को-ऑर्ड सेट—यहाँ जानें ट्रेंडी और बजट फ्रेंडली आउटफिट्स जो छोटे फंक्शन और पार्टी लुक के लिए हैं परफेक्ट।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : INSTAGRAM
छोटी हाईट में दिखेगा परफेक्ट शेप! चुनें Nushrratt Bharuccha से 5 ड्रेस
आपकी हाइट छोटी है और आप खूबसूरती से ड्रेस वियर करना चाहती हैं तो नुसरत भरूचा के ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। उनके थ्री पीस ड्रेस से लेकर फैशनेबल को-ऑर्ड सेट परफेक्ट लुक देते हैं।
25
Image Credit : instagram
लॉन्ग जैकेट के साथ को-ऑर्ड सेट
नुसरत भरूचा ने लॉन्ग जैकेट के साथ को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया हुआ है। आप भी छोटे फंक्शन के लिए ऐसा सेट पहन सकती हैं। आप पार्टी वियर के लिए ऐसा लुक चुनें।
35
Image Credit : @nushrratt bharuccha instagram
डीप वी नेक ड्रेस
आजकल डीप वी नेक वाले ड्रेस भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप चाहे तो प्रिंटेड डीप नेक ड्रेस हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। इसमें आपको फुल लेंथ या फिर नी लेंथ ड्रेस मिल जाएगी।
45
Image Credit : INSTAGRAM
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट
अगर आप आउटिंग के लिए बाहर जा रहे हैं तो प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट खरीदें। इसमें आपको फिटिंग के लिए बेल्ट भी मिल जाएगी।
55
Image Credit : INSTAGRAM
स्लीवलेस जैकेट करें वियर
आप चाहे तो कॉइन वर्क वाले को स्लीवलेस जैकेट भी स्टाइल कर सकती हैं। व्हाइट कलर के सेट के ऊपर गोल्डन कॉइन वर्क अच्छा लग रहा है।