सार
मेलानिया ट्रंप की लग्जरी लाइफस्टाइल और उनके फैशन के शौक के बारे में जानें। 36 लाख की जैकेट, 3 लाख के जूते और ढाई करोड़ की पर्स जैसी शानदार चीजों के साथ जानें उनके शानदार फैशन ब्रांड्स और अन्य महंगे सामान के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क। 2025 से लेकर आने वाले चार साल वैश्विक राजनीति के हिसाब से बेहद खास होने वाले हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी को शपथ लेंगे। इसके लिए तैयरियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, भारत, चीन समेत कई देशों के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर है। ट्रंप राष्ट्रपति बनेंगे तो उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मेलानिया ट्रंप अमेरिका की फर्स्ट लेडी। मलेानिया अक्सर लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। उनका फैशन स्टाइल ऐसा है, जिसके आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें पीछ रह जायें। ऐसे में आपको मेलानिया के लग्जरी शौकों के बारे में आपके बताएंगे।
लग्जरी लाइफ जीती मेलानिया ट्रंप
मेलानिया ट्रंप की तीसरी बीवी हैं लेकिन उनके ठाठ महारानियों से कम हैं। लग्जरी अपार्टमेंट से लेकर करोड़ों की ड्रेस तक वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। यहां तक उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर भी कोई ये नहीं कह सकता है वह 53 साल की हैं। मेलानिया लग्जरी ब्रांड के कपड़े पहनना पसंद करती हैं जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। उनकी फेवरेट क्लोथ ब्रांड्स की बात करें तो उन्हें , Delpozo, Mary Katrantzou and Michael Correa जैस ब्रांडे पसंद हैं। बता दें, ये ब्रांड्स दुनिया के सबसे लग्जरी ब्रांड में शामिल हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
मेलानिया ट्रंप ने पहनीं 36 लाख की जैकेट
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मेलानिया जी-7 समिट में शरीक होने इटली पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने थ्री डी वर्क पर मल्टीकलर जैकेट पहनी थी। इसे Dolce & Gabbana कंपनी ने डिजाइन किया था। उनकी जैकेट की कीमत लगभग 40 लाख रुपए थी।
ये भी पढ़ें- दिल फेंक मिजाज डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादियां, अफेयर्स भी रहे खूब चर्चे में
3 लाख के जूतों में मेलानिया ट्रंप
ड्रेस के साथ मेलानिया लग्जरी फुटवियर पसंद करती हैं। उन्होंने वॉशिंगटन में आयोजित एक बैठक में जाने के लिए स्पेशल कैथोलिक ड्रेस कैरी की थी। साथ में मैचिंग ब्लैक बूट्स कमाल लग रहे थे। जिसकी कीमत 3 लाख रु थी। इसे Christian Louboutin High Heel द्वारा तैयार किय था।
ढाई करोड़ में बेचा गया पर्स
मेलानिया लग्जरी लाइफ की कितनी शौकीन है वह आप अभी तक जान चुके होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं तो कुछ साल पहले उन्होंने अपनी सबसे एक्सपेंसिव पर्स White Himalayan Birkin की निलामी की थी। ये पर्स लगभग ढाई करोड़ रुपए में बिका था। ये हैंडबैग 18 कैरेट डायमंड और नीलोटिग एलीगेटर से तैयार किया थी।
10 करोड़ की इंगेजमेंट रिंग
डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी लेडी लव पर जान लुटाते हैं। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता है। ट्रंप से मेलानिया लगभग 22 साल छोटी हैं। दोनों की पहली मुलाकात 1998 में हुई थी। बस यही से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और शादी हो गई। बताया जाता है, ट्रंप ने मेलानिया से प्यार का इजहार डायमंड रिंग के साथ किया था। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए थी।
ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी के लिए बेस्ट: एवोकाडो पालक सूप की रेसिपी, तुरंत करें नोट
ये भी पढ़ें- दाल-सब्जी की नहीं जरूरत ! 10 मिनट में बनाएं भारती की फेवरेट नेपाली तिल चटनी