सार

Unique hair accessories for women: कम समय और कम खर्च में घर पर पिस्ता के छिलकों से खूबसूरत और यूनिक हेयर एक्सेसरीज बनाएं। जानिए आसान स्टेप्स और स्टाइलिश हेयर फ्लावर बनाने का तरीका, जो आपके आउटफिट को और भी आकर्षक बनाएंगे।

Hair Accessories for Women: आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों ना हो। हेयरस्टाइल अगर ढंग की ना हो तो मजा नहीं आता है। आजकल तो बाजार में कम समय में शानदार हेयरस्टाइल बनाने के लिए तमाम तरह की हेयर एक्सेसरीज आती हैं। जो यूनिक लगने के साथ बहुत स्टाइलिश दिखती हैं लेकिन हर बाहर अलग हेयर एक्सेसरी खरीदना थोड़ा महंगा हो सकता है। ऐसे में आपके फ्री टाइम है और कुछ यूनिक करना चाहती हैं तो ड्राई फ्रूट्स से घर पर फूल तैयार करें। सुनने में अजीब है लेकिन ये DIY बहुत काम का है। जहां पर आप काजू के छिलकों की मदद से घर पर ही प्यारे-प्यारे हेयर फ्लावर बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसें।

View post on Instagram
 

पिस्ता के छिलकों से हेयर एक्सेसरी बनाने के लिए सामान

20-30 पिस्ता के छिलके

एक फेवीकोल

एडजेस्बल स्टील पिन

सिल्वर स्प्रे

पिस्ता से फूल बनाने का आसान तरीका

सबसे पहले पिस्ता के छिलकों को एक के बाद एक कमल स्टाइल लगाकर जोड़ते जाएं। फिर इसमें फेवीकोल की मदद से स्टील पिन लगाएं। इससे पिस्ता छिलकों को पकड़ने में आसानी होगी। इसी तरह आप पांच से सात फूल तैयार करलें और फेवीकोल सूखने तक रख दें। जब ये बिल्कुल ड्राई हो जाए तो सिल्वर स्प्रे की मदद से इनमे कलर करें। वीडियो में तो सिल्वर कलर किया गया है। आप चाहे तो अपने मनपसंद का कलर स्प्रे भी चुन सकती हैं।

बस आपके DIY फ्लावर बनकर तैयार हैं। इसे आप जूड़ा या फिर ब्रेड या खुले बालों के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये क्यूट और यूनिक लगने के साथ हर बार का खर्चा भी बचाएंगे। आप भी फ्री टाइम में इसे ट्राई कर सकती हैं।