सार

घर पर टॉयलेट पेपर से आसानी से बनाएं खूबसूरत गजरा! ये DIY तरीका है सस्ता और टिकाऊ, बार-बार इस्तेमाल करें। वीडियो में देखें पूरी विधि।

लाइफस्टाइल डेस्क: बालों में सिंपल सा जूड़ा इतना एसथेटिक और ट्रेडिशनल लुक नहीं देता, जितना बालों में गजरा लगाया हुआ जूड़ा लुक देता है। लेकिन हर बार बाजार से मोगरे या अन्य फूलों का गजरा लाना बड़ा हेक्टिक काम हो जाता है और आर्टिफिशियल फ्लावर के गजरे भी बहुत महंगे आते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप घर में पड़े टॉयलेट पेपर की मदद से एक खूबसूरत सा गजरा बना सकते हैं और इसे कई बार यूज भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं यह वीडियो...

टॉयलेट पेपर से इस तरह बनाएं ट्रेडिशनल गजरा

इंस्टाग्राम पर _binita_regmi_ नाम से बने पेज पर अमेजिंग हैक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया कि कैसे आप घर पर पड़े पुराने टॉयलेट पेपर की मदद से खूबसूरत सा गजरा बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टॉयलेट पेपर के टुकड़े चाहिए होंगे। आप इन्हें छोटे-छोटे स्क्वायर शेप में काट लें, फिर हर स्क्वायर शेप को फोल्ड करके छोटा कर लें। आजू-बाजू से ट्रायंगल शेप कट करें और फिर इसे खोलकर बीच में से इसे मोड़ लें। ग्रीन कलर के आईशैडो को लेकर इसके बीच में इसे लगाएं और इसी तरह से टिशू पेपर से सारे फूल बना लें। अब सुई धागे की मदद से इन टिशू पेपर के फ्लावर को एक लंबे धागे में पिरो लें, आपका DIY टॉयलेट पेपर गजरा तैयार है।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें- ब्रा के पुराने पैड्स से बनाएं ट्रेंडी गजरा, ट्राई करें अमेजिंग DIY Hack

टूटे-झड़े बालों से करोड़ों की होती है कमाई, जानें किसके बाल कीमती?

इस तरह बालों में लगाएं टॉयलेट पेपर का गजरा

किसी भी साड़ी, लहंगा या सूट पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं, तो अपने बालों में एक मेसी बन बना लें। आप चाहे तो फ्रंट से कुछ फ्लिक्स भी निकाल सकते हैं, पीछे एक रबर बैंड की मदद से पूरे बालों को टाई करके एक बन बनाएं। अब टिशू पेपर से बने हुए गजरे के लड़ को अपने जूड़े के चारों ओर लपेट लें। आप देखेंगे कि आपको एक ट्रेडिशनल और खूबसूरत सा लुक मिल जाएगा। इस DIY होममेड गजरे का इस्तेमाल आप कई बार कर सकते हैं, इससे फूल मुरझाने का डर भी नहीं है।

और पढ़ें- Mom का ढीला ब्लाउज यूं पहने यंग बेटी, 7 Hacks देंगे फिटिंग+स्टाइल