सार

इस चॉकलेट डे पर बाजार से चॉकलेट लाने की बजाय घर पर ही पुराने रैपर, डिब्बे या फूलों से अनोखा चॉकलेट बुके बनाएं और अपने पार्टनर को सरप्राइज दें। ये तरीका ना सिर्फ किफायती है, बल्कि आपके प्यार को भी खास बना देगा।

Chocolate Day 2025: वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को मीठी-मीठी चॉकलेट देते हैं, जो उनके रिश्ते में मिठास का प्रतीक होता है। लेकिन बाजार से चॉकलेट लाकर देना बहुत आउटडेटेड हो गया है और इससे पार्टनर इंप्रेस भी नहीं होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर पड़ी पुरानी चीजों को यूज करके चॉकलेट का बुके बना सकते हैं और चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए कि यह सरप्राइज देखकर आपका पार्टनर भी हैरान रह जाएगा और आप पर प्यार की बरसात करेगा।

पुराने रैपर से बनाएं चॉकलेट बुके

इंस्टाग्राम पर diyclap नाम से बने पेज पर DIY क्राफ्ट वीडियो शेयर किए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि कैसे पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके आप चॉकलेट बुके बना सकते हैं। इसके लिए आप एक पुराने चॉकलेट के रैपर को हार्ट शेप में कट करें। इसमें डबल साइड टेप लगाएं और इसके ऊपर अपने पसंद की कोई भी चॉकलेट स्टिक करते जाएं। अब इसके नीचे कुछ स्टिक लगाएं और उसकी मदद से रोज अटैच करें। कलरफुल पेपर से बुके को कवर करें और एक खूबसूरत सा हैंडमेड बुके अपने पार्टनर को दें।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढे़ं- प्रपोज डे पर मिलेंगे प्रपोजल,सैटिन ड्रेस पहन इंस्टा पर शेयर करें PICS

पुराने डिब्बे से बनाएं चॉकलेट बुके

अगर आपके पास राउंड शेप का कोई पुराना डिब्बा पड़ा हुआ हैं, तो इस पर आप फ्रिल लेस लगाएं। बीच में पार्टीशन करें, एक साइड पर कुछ फ्रेश फ्लॉवर्स लगाएं और दूसरे साइड पर मार्शमैलो, चॉकलेट या छोटे-छोटे कप केक अरेंज करके एक खूबसूरत सा चॉकलेट बुके बनाएं।

चॉकलेट विद रोज बुके

व्हाइट कलर के कुछ ओरिजिनल रोज फ्लावर लाकर खूबसूरत सा चॉकलेट बुके आप बना सकते हैं। फेरेरो रोचर चॉकलेट लेकर इसे एक राउंड शेप में स्टिक करें। इसके आजू-बाजू सफेद रोज लगाएं और व्हाइट कलर पेपर से इसे चारों तरफ से रेप कर दें। ऊपर से रिबन लगाएं और आपका खूबसूरत सा हैंडमेड बुके बनकर तैयार हो जाएगा।

और पढे़ं- कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया