सार
Deepika Padukone Makeup: दीपिका पादुकोण का स्टेटमेंट मेकअप लुक रीक्रिएट करें! जानें स्मोकी आई मेकअप, बोल्ड लिपस्टिक और हाइलाइटर से कैसे पाएं ग्लैमरस लुक।
Deepika Padukone Statement Makeup Look: बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में गोल्डन ड्रेस में नजर आईं। दीपिका पादुकोण का गोल्डन गाउन लुक इंटरनेट पर तेजी से छा रहा है। गोल्डन गाउन के साथ दीपिका ने स्मोकी आई लुक क्रिएट किया है। डस्की गर्ल दीपिका के मेकअप लुक को रीक्रिएट कर यंग और फैबुलस दिखा सकती हैं। दीपिका पादुकोण की तरह हसीन दिखना है तो मेकअप किट में किन चीजों को जरूर रखें।
स्मोकी आई लुक के लिए ब्राउन आईशैडो (Brown eyeshadow for a smokey eye look)
गोल्डन ड्रेस हो या फिर साड़ी, आप दीपिका पादुकोण की तरह स्मोकी आई लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ब्लैक और ब्राउन आईशैडो की मदद से स्मोकी आई लुक मेकअप करें और विंग्ड आईलाइनर से आंखों को बड़ा दिखाएं। आपका स्टेटमेंट आई मेकअप किसी कभी दिल चुरा लेगा।स्मोकी आई लुक के लिए आप शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
लाइट आउटफिट संग चुनें बोल्ड लिप कलर (Choose bold lip color with light outfit)
आपके मेकअप किट में डार्क या बोल्ड कलर के लिपस्टिक जरूर होने चाहिए। किसी भी लाइट कलर के आउटफिट के साथ बोल्ड कलर लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने आइवरी जैकेट के साथ मैरून कलर की लिपस्टिक चुनी है। मेकअप किट में ब्राउन रेड और पिंक के डार्क शेड जरूर रखें।
दीपिका पादुकोण का हाईलाइटर ग्लो (Deepika Padukone's highlighter glow)
दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज लिपस्टिक के साथ यह चेहरे पर हल्का हाईलाइटर इस्तेमाल किया है। आप भी मेकअप के बाद फेस के टेंपल पॉइंट्स में हल्के हाइलाइटर को लगाकर चेहरा चमका सकती हैं।
Bronze Makeup: देखते ही उड़ जाएंगे सबके होश! जानें ब्रॉन्ज मेकअप के सिंपल Steps