Deepika Padukone post delivery shoot: दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ के जन्म के बाद पहला फोटोशूट कराया, लाल फेदर गाउन और डायमंड ज्वेलरी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Deepika Padukone latest look: बेटी दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहला फोटोशूट कराया, जिसमें वह एकदम लाल परी सी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने रेड कलर की फेदर गाउन के साथ डायमंड ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा किया। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और सवा दो लाख से ज्यादा लोग तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं दीपिका की ये लेटेस्ट तस्वीरें और उनका धांसू लुक।
रेड गाउन+डायमंड ज्वेलरी में दीपिका का लुक (Deepika Padukone red feather gown)
इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दीपिका रेड कलर का फर वाला ओवर साइज लॉन्ग गाउन पहनी नजर आ रही हैं। इसके अंदर उन्होंने ट्यूब स्टाइल रेड ड्रेस पहनी हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कार्टियर ब्रांड का डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। जिसमें ब्लू कलर का बड़ा सा स्टोन लगा हुआ है। अपने स्टाइल को पूरा करने के लिए उन्होंने डायमंड सॉलिटेयर इयररिंग्स पहने हैं। मिनिमल मेकअप, न्यूड आईशैडो, न्यूड लिप कलर और स्लीक हेयर स्टाइल में दीपिका बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं और उनकी स्किन भी ग्लो कर रही हैं।
बेटी दुआ की परवरिश पर दे रही है ध्यान (Deepika Padukone post delivery shoot)
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम दुआ हैं। फिलहाल दीपिका अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और फिल्मों से दूरी बनाए रखी है। हालांकि, उनका सोशल मीडिया अपीरियंस भी फैंस को खूब पसंद आता है। उनकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। कुछ समय पहले वह व्हाइट टी शर्ट और ब्लू डेनिम पहनें दिलजीत के कॉन्सर्ट में भी नजर आई थीं, जिसमें दीपिका का पोस्ट मैटरनिटी ग्लो साफ नजर आ रहा था।