सार
Home remedies for tanning: गर्मियों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं बेसन और चंदन से बना फेस मास्क। यह प्राकृतिक उपाय आपकी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाएगा।
How to Make De tan Face Mask at Home: गर्मियों के साथ टैनिंग की समस्या भी बढ़ जाती है। अगर प्रॉपर स्किन केयर न किया जाए तो ये बहुत ज्यादा गंभीर हो जाती है। चेहरे से लेकर शरीर के कई भाग खराब दिखने लगते हैं। ऐसे में आप भी इस समस्या से बचना चाहते हैं या फिर लंबे वक्त से टैनिंग प्रॉब्लम से परेशान हैं तो बेसन चंदन से बना ये फेस पैक बहुत काम आएगा। खास बात है, इस फेस मास्क का इस्तेमाल खुद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करती हैं।
घर पर टैनिंग हटाने के लिए ईजी मास्क (DIY de-tan face mask)
2 चम्मच बेसन
हाफ टी स्पून चंदन पाउडर
एक चम्मच दही
नींबू का रस
टैनिंग रिमूवल फेस मास्क कैसे लगाएं (How to Keep Face Mask)
अगर आपको फेस टैनिंग है तो इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यूज से पैच टेस्ट कर लें। इसे चेहरे पर 20-30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो गीले हाथों से चेहरे पर जेंटल मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से फेशवॉश कर लें। बाद में मॉश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
बेसन-चंदन फेस मास्क के फायदे (Benefits of Face Mask)
टैनिंग हटाने के लिए बेसन बेस्ट रहता है। ये जेंटल एक्सफोलिएशन है जो डेड स्किन सेल्स हटाता है। जबकि चंदन स्किन को नेचुरल तरीके से चमकदार बनाता है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड टैनिंग कम करते हुए स्किन को मुलायम बनाता है। जबकि नींबू नेचुरल ब्लीचिंग क काम करता है जो पिग्मेंटेशन कम करता है। आप इसका इस्तेमाल चेहरे के अलावा हाथ-पैर के लिए भी कर सकते हैं। हफ्ते में दो बार इस पैक का यूज करना बेहतर रहेगा।