सार

Hasin Jahan saree look: हसीन जहां के साड़ी लुक्स हुए वायरल! अब आप भी पा सकती हैं स्टनिंग लुक, वो भी सिर्फ 500₹ में। देखिए उनके बेस्ट साड़ी लुक्स!

Hasin Jahan Saree: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं हसीन जहां के पांच साड़ी लुक्स, जिन्हें आप कॉपी करके एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं। यह साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन 500-600 रुपए में मिल जाएगी।

हसीन जहां की तरह पहनें लैवेंडर शियर साड़ी (lavender sheer saree like Hasin Jahan)

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां के साड़ी लुक्स कॉपी करके आप भी अपने हस्बैंड का दिल चुरा सकती हैं। जैसे उन्होंने लैवेंडर कलर की शियर साड़ी पहनी हैं। इसके साथ सिल्वर कलर का ब्लाउज पहना हैं और डायमंड ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा किया हैं।

 

View post on Instagram
 

 

येलो प्लेन शिफॉन साड़ी (Mohammed Shami ex-wife saree style)

अगर आप शिफॉन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह की प्लेन येलो कलर की शिफॉन साड़ी भी ले सकती हैं। यह ऑनलाइन आपको आसानी से ₹500 में मिल जाएगी। इसके साथ आप कंट्रास्ट में ब्लैक या ऑरेंज ब्लाउज पहन सकती हैं या येलो कलर का ही ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

बंगाली स्टाइल साड़ी (Bengali traditional saree)

अगर आप ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो हसीन जहां की तरह प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी कैरी करें, जिस पर रेड कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। इसे बंगाली साड़ी स्टाइल में ड्रेप करें। माथे पर बिंदी लगाएं और मांग भरकर अपने लुक को पूरा करें।

 

View post on Instagram
 

 

लिनन साड़ी करें ट्राई (Linen saree designs)

हसीन जहां की तरह आप लाइट ब्लू कलर की लिनन साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें पल्लू पर पिंक और येलो कलर का चौड़ा स्ट्राइप दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का ही प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया हैं।

 

View post on Instagram
 

 

ग्रे कॉटन साड़ी (Hasin Jahan Cotton saree look)

हसीन जहां की तरह अगर आप सोबर लुक अपनाना चाहती हैं, तो ग्रे कलर की खादी कॉटन की साड़ी पहनें। इसमें पल्लू पर टैसल्स लगे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लॉक प्रिंट कॉटन एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।

 

View post on Instagram