- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Checkered Blouse से लेकर साड़ी तक,हर लुक में जान फूंक देगें Trendy चैक Outfits
Checkered Blouse से लेकर साड़ी तक,हर लुक में जान फूंक देगें Trendy चैक Outfits
Checkered outfit fashion: हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत Checkered Blouse और साड़ी में विंटेज लुक एक्प्लोर करती नज़र आई। अगर आप अपने लुक में रिचनेस लाना चाहती हैं तो चैक आउटफिट्स को वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कंगना रनौत का चैक ब्लाउज
कंगना रनौत ने रेट्रो इंस्पायर्ड लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं। मम्मी के वॉर्डरोब से फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ आप बोल्ड चैक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। अगर आपके साथ चैक शर्ट है तो भी आप उसे साड़ी के पहन क्लासी लगेंगी।
पहनें बड़े बॉक्स की चैक साड़ी
आप सिर्फ चैक ब्लाउज नहीं बल्कि चैक साड़ी से भी लुक कम्प्लीट कर सकती हैं। चैक साड़ी में आपको दो कलर के साथ ही कई शेड्स मिल जाएंगे। अपने पसंद के रंगों की साड़ी प्लेन ब्लाउज के साथ पेयर करें। रेड और येलो का कॉम्बिनेशन हमेशा ही यूनिक लगता है।
चैक कुर्ता सेट
प्लेन या फिर एंब्रॉयडरी कुर्ता पहन कर अगर आप थक चुकी हैं तो इस बार चैक कुर्ती ट्राई करके देखिए। ब्लू और व्हाइट कुर्ती को प्लाजो के साथ पेयर करें। वार्डरोब में आप रेड-व्हाइट, ब्लू-व्हाइट और पिंक-व्हाइट का कॉम्बिनेशन रख सकती हैं।
फैशनेबल लुक के लिए डेनिम के साथ चैक शर्ट
डेनिम के साथ चैक शर्ट पहनने का फैशन बहुत पुराना है। अगर आपने आज तक डेनिम के साथ चेक शर्ट नहीं पहनी है तो अपने वार्डरोब में ऐसी शर्ट जरूर शामिल कर लें। आप शर्ट को ओपन बटन या फिर टकइन कर पहनें। इससे आपका लुक इनहेंस होगा।
और पढ़ें: हरतालिका तीज में जबरदस्त होगा Look, चुनें Madhuri Dixit से 8 Blouse
ईशा देओल सा दिखेगा ठाट, जब लहंगे पर पहनेंगे ऐसे-ऐसे कमाल ब्लाउज