Chikankari suits from these places: लखनऊ की चिकनकारी सूट और कुर्तियों की खूबसूरती देशभर में मशहूर है। मोहन मार्केट, भूतनाथ मार्केट, बालागंज और चौक में आपको रीजनेबल दामों पर फैंसी चिकनकारी आउटफिट्स मिल जाएंगे। जानें कहां से खरीदें।
Fancy Chikankari Suits: मौसम चाहे गर्मियों का हो या फिर ठंड का, चिकनकारी कुर्ते हमेशा डिमांड में रहते हैं। अगर आप ऑनलाइन या आसपास की मार्केट में चिकनकारी कुर्ते खरीदेंगे, तो आपको काफी महंगे मिलेंगे। लखनऊ के चिकनकारी कुर्ते देशभर में खूब फेमस है। यहां पर ऐसी कई दुकानें हैं, जहां पर आपको कम दाम में आसानी से चिकनकारी सूट से लेकर साड़ियां मिल जाएंगी। आप 500 से 5000 के अंदर चिकनकारी सूट सेट खरीद सकती हैं। अगर अब तक आपने लखनऊ के मार्केट एक्सप्लोर नहीं किए हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ खास दुकानों और मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप चिकनकारी सूट ले सकते हैं।
अमीनाबाद में खरीदें चिकनकारी कुर्ते
मोहन मार्केट के गली नंबर 1 में घुसते ही आपको कई सारी चिकनकारी दुकानें मिल जाएंगी। यहां पर आप न सिर्फ चिकनकारी कुर्ते खरीद सते हैं बल्कि चिकनकारी फैब्रिक भी मिल जाएंगे। आपको पतले और मोटे कपड़े में चिकनकारी फैब्रिक खरीदने चाहिए। दर्जी से आप पसंदीदा सूट सिलवा लें। आप चाहे तो किसी भी मौसम के हिसाब से चिकनकारी साड़ियां भी खरीद सकते हैं। लखनऊ का अमीनाबाद चिकनकारी के लिए बेहद फेमस है।
चिकनकारी के लिए लखनऊ का भूतनाथ मार्केट
इंदिरा नगर का भूतनाथ मार्केट भी चिकनकारी के लिए फेमस है। यहां पर आपको कम दामों में चिकनकारी आउटफिट्स मिल जाएंगे। आप चाहे कुर्ती खरीदे या फिर सूट, यहां के रीजनेबल रेट पैसा वसूल है। आप चाहे तो थोक में भी चिकनकारी फैब्रिक खरीद सकते हैं।
और पढ़ें: करवा चौथ में बीवी को दें 4 गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ के फैंसी डिजाइन, तारीफों के बांधेगी पुल!
बालागंज चौराहे के पास से खरीदें चिकनकारी आउटफिट्स
चिकनकारी खरीदने के लिए जरूरी नहीं है कि आप लखनऊ के बड़े मार्केट ही एक्सप्लोर करें। कुछ छोटे मार्केट में भी आपको कम दाम में चिकनकारी सूट मिल जाएंगे। लखनऊ का बालागंज चौराहा चिकनकारी कुर्तियों के लिए फेमस है। यहां पर छोटी बड़ी दुकान लगती हैं, जहां पर आप मनचाहे डिजाइन के सूट या आउटफिट्स खरीद सकते हैं।
जाना न भूलें लखनऊ के चौक
लखनऊ का चौक भी शॉपिंग के लिए जाना जाता है। आप यहां से भी चिकनकारी सूट, को-ऑर्ड सेट आदि खरीद सकते हैं। अगर आप पहली बार लखनऊ जा रहे हैं तो किसी जानकार से शॉपिंग के टिप्स जरूर लें।
और पढ़ें: दिवाली में बिटिया के लिए खरीदें 7 लहंगा सूट, हर कोई करेगा सोनपरी की तारीफ