- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- न्यू ईयर में टेरिस दिखेगा पार्टी हॉल, इन 5 बजट प्लान से डेकोर कर दें लग्जरी लुक
न्यू ईयर में टेरिस दिखेगा पार्टी हॉल, इन 5 बजट प्लान से डेकोर कर दें लग्जरी लुक
Budget Terrace Decor: न्यू ईयर पार्टी के लिए टेरेस को पार्टी हॉल जैसा बनाना चाहते हैं? फेयरी लाइट्स, फ्लोर सीटिंग, DIY टेबल, पौधों की सजावट और न्यू ईयर थीम डेकोर से कम बजट में शानदार टेरेस पार्टी सेटअप करें और घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करें।
16

Image Credit : gemini
न्यू ईयर पार्टी के लिए हर बार होटल या पार्टी हॉल बुक करना जरूरी नहीं। थोड़ी सी प्लानिंग और बजट-फ्रेंडली डेकोर से आपका टेरेस ही सबसे कूल पार्टी हॉटस्पॉट बन सकता है। सही लाइटिंग, सिंपल फर्नीचर और कुछ DIY आइडियाज से आप कम खर्च में शानदार न्यू ईयर वाइब बना सकते हैं- वो भी अपने घर पर।
26
Image Credit : gemini
1. लाइटिंग से बनाएं पार्टी वाला माहौल
- टेरेस डेकोर में सबसे मेन रोल लाइटिंग का होता है।
- फेयरी लाइट्स, वॉर्म येलो बल्ब और LED स्ट्रिंग लाइट्स से पूरा एरिया जगमगा उठता है।
- रेलिंग, दीवार और पौधों के आसपास लाइट लपेट दें- कम खर्च में बड़ा इफेक्ट मिलेगा।
36
Image Credit : gemini
2. फ्लोर सीटिंग से बचाएं बजट
- महंगे सोफा या कुर्सियों की जगह फ्लोर कुशन, दरी और गद्दे लगाएं।
- कलरफुल कवर और थ्रो से ये सीटिंग पार्टी-परफेक्ट लगेगी।
- यह सेटअप कम जगह में भी ज्यादा लोगों के लिए आरामदायक रहता है।
46
Image Credit : gemini
3. DIY टेबल और स्नैक कॉर्नर
- पुरानी स्टूल या क्रेट को टेबल बनाएं।
- ऊपर फेयरी लाइट, टेबल रनर या न्यू ईयर थीम कार्ड रखें।
- डिस्पोजेबल प्लेट्स और ग्लास यूज करें-क्लीनअप भी आसान रहेगा।
56
Image Credit : gemini
4. पौधों से जोड़ें नेचुरल पार्टी वाइब
- टेरेस के गमलों को इधर-उधर सेट करें।
- उन पर लाइट या रिबन लगाएं।
- ग्रीनरी के साथ पार्टी लुक ज्यादा फ्रेश और प्रीमियम लगता है।
66
Image Credit : gemini
5. न्यू ईयर थीम डेकोर न भूलें
- बैलून, “Happy New Year” बैनर, पार्टी प्रॉप्स और काउंटडाउन बोर्ड लगाएं।
- ब्लैक-गोल्ड या सिल्वर थीम बजट में भी क्लासी लगती है।
Latest Videos