How to wear the same blouse Different Style: ब्लाउज सिर्फ साड़ी के लिए नहीं! इसे लहंगे, पलाजो, जींस, यहां तक कि गाउन के साथ भी पहनें। जानिए स्टाइलिंग टिप्स और पाएं नया लुक, वो भी बिना ज्यादा खर्चा किए!
हर लड़की और महिला की अलमारी में ब्लाउज जरूर होता है। चाहे शादी हो, पूजा, ऑफिस फंक्शन या कॉलेज फेयरवेल – साड़ी के साथ ब्लाउज तो सभी पहनती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही ब्लाउज आपके फैशन गेम को कई गुना बढ़ा सकता है? जी हां, अगर आप भी हर बार नए कपड़े खरीदने से बचना चाहती हैं लेकिन हर मौके पर ट्रेंडी और डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आजकल फैशन में मिक्स एंड मैच, रिपीट विद ट्विस्ट और स्मार्ट स्टाइलिंग का जमाना है। एक ही ब्लाउज को आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे, पलाज़ो, जींस, धोती पैंट, स्कर्ट और यहां तक कि गाउन के साथ भी पहन सकती हैं। बस जरूरत है थोड़ी सी क्रिएटिविटी और स्मार्टनेस की। आइए जानें कैसे एक ब्लाउज आपके हर लुक को बना सकता है नया, स्टाइलिश और यूनिक, वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए।
1. ब्लाउज विद साड़ी क्लासिक लुक
सबसे पहला और बेसिक तरीका है ब्लाउज को उसकी साथी साड़ी के साथ पहनना। लेकिन यहां भी आप स्टाइल ट्विस्ट ला सकती हैं अगर आप कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। साथ में स्लीव डिजाइन बदलें – जैसे पफ, बेल या फुल स्लीव। इतना ही नहीं बैक नेक पैटर्न में नया कट या टाई-अप जोड़ें।
2. ब्लाउज को लहंगा-चोली की तरह पहनें
अगर आपके पास कोई हैवी या एम्ब्रॉएडरी ब्लाउज है तो उसे लहंगा या स्कर्ट के साथ चोली की तरह पहन सकती हैं। साथ में दुपट्टा को अलग स्टाइल में ड्रेप करें, जैसे केप स्टाइल आदि, संग में ऑक्सीडाइज जूलरी से एथनिक लुक कंप्लीट करें।
3. ब्लाउज विद पलाजो
आजकल क्रॉप टॉप की जगह ब्लाउज को पलाज़ो या हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ भी पेयर किया जाता है। सिंपल गोल्ड या सिल्वर जूलरी और कोल्हापुरी चप्पल पहनें। यह लुक पार्टी या ऑफिस फंक्शन के लिए भी परफेक्ट है।
4. जैकेट स्टाइल में करें लेयरिंग
फ्रंट ओपन या शॉर्ट कुर्ता स्टाइल ब्लाउज को आप लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता या ड्रेस के ऊपर जैकेट की तरह भी पहन सकती हैं। लॉन्ग चेन, बीडेड नेकपीस और झुमके के साथ एथनिक फ्यूजन लुक बनाएं।
5. ब्लाउज को क्रॉप टॉप की तरह पहनें
सिंपल प्लेन ब्लाउज या प्रिंटेड ब्लाउज को आप जींस, डेनिम स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं। खासकर बैकलेस, डीप नेक या स्लीवलेस ब्लाउज पार्टी वेस्टर्न लुक देंगे। इसमें आप हाई पोनी या बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें।
6. ब्लाउज विद धोती पैंट
ब्लाउज और धोती पैंट का कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में है। शादी, हल्दी या संगीत फंक्शन में इसे पहन सकती हैं। सिल्वर जूलरी, नथ और झूमर इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट करें।
7. ब्लाउज को इंडो-वेस्टर्न जैकेट की तरह पहनें
अगर ब्लाउज जैकेट स्टाइल में है तो उसे आप गाउन, मैक्सी ड्रेस, या जंपसूट के ऊपर भी पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का परफेक्ट फ्यूजन लुक मिलेगा।